पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें व जाति सूचक शब्द कहनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरशरण उर्प जुण्डा पुत्र ब्रिज पाल वासी बडौना कला रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 14 मई 2021 को शिकायतकर्ता सुखबीर सिह वासी गांव समलेहडी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता अपनें दिनाक 14 मई 2021 को घर से सुबह किसी काम के लिए रायपुररानी जा रहा था तो लेकिन रास्ते में गाँव बडौना के मोड पर गुरशरण नाम के रास्ते में रोककर शिकायतकर्ता के साथ जाति सुचक व गालियां दी तथा डण्डे सें शिकायतकर्ता के साथ मारा पिटा तथा जान से मारनें की धमकी दी । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 323,506, 379-A भा0द0स0 तथा धारा 3 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 26 मई को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तारर किया गया । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।