पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला के इन्चार्ज उप0नि0 बच्चू सिह व उसकी टीम नें बेवजह घूमनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा जिला अम्बाला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 मई 2021 को कोविड-19 के सम्बन्ध में पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला गस्त पडताल करते हुए शाक्ति भवन चौक पचंकूला के पास मौजूद थें । तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था । जिसने मास्क नही लगा रखा था । जिसको काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा जिला अम्बाला बतलाया जिससे शराब पी कर घूमने व मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो उसने कुछ भी बतलाने से इन्कार कर दिया। और ना ही कोई घूमने का पास पेश कर सका । जो प्रवेश कुमार उपरोक्त ने कारोना वायरस महामारी के चलते सरकार के आदेशो की उल्घंना करके मास्क ना लगाने वा शराब पीकर जगह सरेआम घुमकर अपराध धारा 188,269,270 भा0द0स0 72-C 1/20 Excise Amendment Act 2020 व 51 बी डिजास्टर मैन्जेमैन्ट एक्ट 2005 एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।