Friday, January 17

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकलूा में लगे लाकडाऊन के दौरान ठेका शराब के करीन्दो के द्वारा शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जो कल दिनाक 26 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला के इन्चार्ज स0उप0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें ठेका शराब से करीन्दे को शराब बेचनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामपाल पुत्र हरिसिह वासी सीतामाई करनाल के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक इन्सीडैण्ट कमाण्डर विरेन्द्र पुनिया तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम  कोविड -19महामारी के सम्बन्ध में सैक्टर 9,10,11,12,12A,16,17,18 व गांव बुडनपुर, इन्दिरा कालोनी व राजीव कालोनी में  दिनांक 26.5.2021 ईलाका चैकिंग डयुटी पर था । जो इसी दौरान मुझे इन्सीडैण्ट कमाण्डर को एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हूई । जिस प्राप्त विडियो में देखा कि ठेका शराब अग्रेजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला के अन्दर से ठेके का करीदां शटर के छोटे सुराख में से ग्राहकों को शराब बेच रहा है । जैसा कि विडियों में दिखाई दे रहा है । जो चैकिग के लिए मौका घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुँचकर घटनास्थल का निरिक्षण किया तो जो इसी दौरान ठेका के उपर बना कमरे से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा । जिसको साथी पुलिस वालों ने काबु करके नाम पता पुछा । जिसने अपना नाम रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल बताया । जो लाकडाऊन के आदेशों के मुताबिक पचंकुला में ठेका शराब दिन 12.00 पी.एम. तक ही खुले रह सकते है । जो मैसर्ज बिजेन्द्र एण्ड कम्पनी ठेका शराब अग्रेंजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला में ठेका के करिंदा रामपाल पुत्र हरि सिंह वासी गांव सीतामाई थाना निंसंग जिला करनाल व ठेका के मालिक मैसर्ज बिजेन्द्र एंड कम्पनी ने लोकडाउन के आदेशों की उल्लघनां की है । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC, 51B डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।