मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए करवाएं पंजीकरण

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों के लिए पुन: पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण से पहले यह सुनिश्चित करें लें कि उनके बैंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशि 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटौती की जा रही है या नहीं। अगर यह राशि नहीं कट रही है तो लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थी अपनी बैंक पासबुक को भी चैक कर लें। यदि किसी लाभार्थी के खाते से यह कटौती बैंक द्वारा नहीं की जा रही है तो वे तुरंत अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करके बैंक को डेबिट फार्म भरकर दें। इस कटौती की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी, इसलिए लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं।