सतीश बंसल सिरसा, 27 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों के लिए पुन: पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण से पहले यह सुनिश्चित करें लें कि उनके बैंक खातों में से प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशि 330 रुपये व 12 रुपये बैंक द्वारा कटौती की जा रही है या नहीं। अगर यह राशि नहीं कट रही है तो लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थी अपनी बैंक पासबुक को भी चैक कर लें। यदि किसी लाभार्थी के खाते से यह कटौती बैंक द्वारा नहीं की जा रही है तो वे तुरंत अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करके बैंक को डेबिट फार्म भरकर दें। इस कटौती की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी, इसलिए लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाएं।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस