Friday, September 19

ब्लड बैंक में डोनर्स को पेयजल के लिए परेशान देखा तो संस्था अपने ने स्थापित किया वाटर डिस्पेंसर20 लीटर क्षमता का है वाटर डिस्पेंसर, एसएमओ एमके भादू ने किया शुभारंभ
सतीश बंसल मंडी डबवाली (सिरसा)।
अपने संस्था डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक की कमियों को दूर करने में जुटी है। मंगलवार को संस्था ने ब्लड बैंक में वाटर डिस्पेंसर स्थापित किया। फ्रिज की सुविधा वाले इस डिस्पेंसर की क्षमता 20 लीटर है। डिस्पेंसर का शुभारंभ एसएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) डॉ. एमके भादू ने किया। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुभाष गुप्ता, ब्लड यूनिट प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, खुशी मोहम्मद कुरैशी, चाणक्य पारीक, मुनीष कुमार मोनू मौजूद थे। हरीश सेठी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से विचार-विमर्श के बाद ब्लड ब्लड को रेनोवेट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। मेटिंग, कलर के अलावा काफी कुछ किया जाना शेष है। संस्था ने सुधार का बीड़ा उठाया है।
हरीश सेठी के अनुसार डबवाली में पांच मार्च को ब्लड बैंक शुरु हुआ था। पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से ब्लड डोनर्स को पेयजल के लिए परेशानी होती थी। परेशानी को दूर करते हुए वाटर डिस्पेंसर स्थापित किया गया है। जिसकी कीमत करीब नौ हजार रुपये है। डिस्पेंसर की क्षमता 20 लीटर होने से ब्लड बैंक कर्मियों तथा ब्लड डोनर्स को अब पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
संस्था अपने की ब्लड यूनिट के प्रभारी हरीश ने बताया कि ब्लड बैंक की रिफ्रेशमेंट को बेहतर करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। रक्तदाता के स्वास्थ्य प्रति संस्था अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए रिफ्रेशमेंट में सुधार करने जा रही है। डिस्पेंसर में स्मॉल फ्रिज है। फ्रटी या अन्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए उसे उपयोग में लाया जाएगा।
—–
करीब ढाई माह पहले ही ब्लड बैंक शुरु हुआ है। धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार हो रहा है। सामाजिक संस्था अपने लोगों को जागरुक करके रक्तदान करवा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग से जुड़ते हुए सुधार में जुट गई है। उम्मीद है कि संस्था के सहयोग से आने वाले दिनों में ब्लड बैंक का स्वरुप बिल्कुल बदल जाएगा।
-डॉ. एमके भादू, एसएमओ, डबवाली