सतीश बंसल सिरसा मई:
जिले में ज्ञान-विज्ञान आंदोलन के अग्रणी सदस्य भारत भूषण जो पिछले 15 दिनों से कोरोना के साथ जिन्दगी के संघर्ष में इस जहान को अलविदा कह गए। राहुल सांकृत्यायन पुस्तकालय सिरसा के संस्थापक भारत भूषण 31 मई 2017 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाबां से बतौर मिडल हैड रिटायर होकर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थे। 90 के दशक में सिरसा में हरियाणा विज्ञान मंच की स्थापना के साथ शिक्षा विभाग के सहयोग से हर वर्ष आयोजित होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस के वे सिरसा जिला के प्रथम संयोजक थे और कई वर्षों तक उन्होंने यह कार्यक्रम बखूबी संभाले रखा। राजकीय उच्च विद्यालय कंवरपुरा में बतौर विज्ञान अध्यापक उन्होंने काफी ख्याति प्राप्त की। खेल-खेल में पढ़ाई करवाते हुए वे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चहेते बने। गांव कंवरपुरा के निवासी आज भी उन्हें याद करते हैं। गांव ढाबां से रिटायरमेंट उपरान्त उसी क्षेत्र के गांव भादड़ा में अक्सर वे वहां के मुखिया जैनवीर से फोन पर बात करके स्कूल पहुंच जाते और पूरा-पूरा दिन बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई और प्रयोग आदि करवाते रहते। श्री जैनवीर बताते हैं कि उनकी अध्यापन कला अद्भुत थी और वे चुटकियों में ही बच्चों को विज्ञान की बारीकियां समझा देते थे। रिटारयमेंट उपरान्त उनके नेतृत्व में भादड़ा विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का पहली बार सफल आयोजन किया।
स्व० भारत भूषण हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के अलावा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं सर्व कर्मचारी संघ व रिटायर्ड सर्व कर्मचारी संघ से भी जुड़े रहे और इन संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका अदा की। अक्तूबर-2020 में राहुल सांकृत्यायन पुस्तकालय की स्थापना के पश्चात के इस अल्प समय में 15 के करीब साप्ताहिक विमर्श एवं विचार गोष्ठियों का सफल आयोजन उनकी सरपरस्ती में हुआ। भारत भूषण के निधन पर नगर के विभिन्न राजनीतिज्ञों, ट्रेड यूनियनों, साहित्यिक संस्थाओं एवं महानुभावों ने शोक व्यक्त किया है जिनमें रिटायर्ड कर्मचारी संघ की ओर से राजेन्द्र अहलावत, राहुल सांकृत्यायन पुस्तकालय सिरसा के अध्यक्ष अनीश कुमार, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सचिव बूटा सिंह, सी.पी.आई. नेता का० स्वर्ण सिंह विर्क, किसान सभा से राजकुमार शेखुपुरिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० गिरीश चौधरी, सी.पी.एम. के जिला सचिव विजय ढुकड़ा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, वरिष्ठ साहित्यकार हरभगवान चावला, डा. हरविन्दर सिंह, उर्मिल मोंगा आदि शामिल हैं।