आमजन को गाईडलाइन की 100 प्रतिशत पालन करनी चाहिएः जिला कलक्टर जाकिर हुसैन
करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर से निपटा जा रहा है तथा जिले में स्थिति नियंत्रण में है। दवा, आॅक्सीजन इत्यादि पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों के लिये जिला चिकित्सालय में 18 बेड का वार्ड तैयार है तथा पीएमओ को दवाएं व उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये है। इस समय चिकित्सा को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिला कलक्टर ने कहा कि आॅक्सीजन को लेकर जिले में एक प्लांट संचालित था तथा दूसरा प्लांट 6 हजार लीटर रोजाना के अनुसार क्षमता है। आॅक्सीजन पूरी है तथा कहीं भी आॅक्सीजन का अभाव नहीं है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिये आमनागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की 100 प्रतिशत पालना करनी होगी। गाईडलाइन की पालना से ही हम अपने परिवार, वार्ड, गांव, शहर, राज्य तथा देश को सुरक्षित रख पायेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ आमजन व नागरिकों का सहयोग मिला, जिसकी बदोलत आज जिले की स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की समितियों को अलर्ट करने, डोर-टू-डोर सर्वें करने तथा जो व्यक्ति बीमार मिला, उसे मेडिकल किट देकर ठीक किया गया, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। सर्वें का कार्य लगातार जारी रहेगा, ऐसे निर्देश चिकित्सा विभाग को दिये गये है।