पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें के दौरान निधार्रित समय के बाद भी दुकान खोलकर लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला सहित में देश भर में कोविड-19 के सक्रमण पर नियत्रण करनें के लिए लाकडाऊन लगा हुआ है बिना जरुरतमंद की दुकानो के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो अब लाकडाऊन की अवधि बढ गई है जो दुकाने अब कुछ समय के लिए सम विषम प्रस्थिति में खुलनें के आदेश है । जो आज 24 मई को इन्सीडैण्ट कमाण्डर व इन्चार्ज गुरमेज सिह पुलिस चौकी सैक्टर 21 व उनकी टीम के द्वारा गस्त पडताल दौरा करते हुए सैक्टर 21 पंचकूला से आरजू सैलून दोपहर 12 बजे के बाद भी खुला पाया गया । जिसको सैलून को बन्द करवाकर सैलून मालिक के द्वारा राज्य सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पुलिस थाना सैक्टर 05 में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एंव डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :- मौहम्मद हसीब पुत्र श्री इकराम वासी पीर मुच्छला सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला नें कहा कि अगर कोई सम व विषम व निर्धारित समय की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लाकंडाऊन के दौरान महिला के साथ मारपिटाई गाली गलौच करनें वालें आरोप को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें महिला के साथ लडाई झगडा मारपिटाई करनें वालें के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रिन्स पुत्र श्याम लाल वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 24 मई को शिकायतकर्ता सुमन वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 24 मई को दिन में करीब 3.00 के करीब अपनें बच्चे के साथ दवाई लेनें के लिए घर से बाहर निकली तो रास्ते में प्रिन्स नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता महिला के साथ रास्तें में गाली गलौच व मार-पिटाई की है । जिससे महिला को चोटें भी आई है । जिस बारे महिला नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 323/506/188/269/270 भा0द0स0 वा 51-B डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश करते हुए आरोपी उपरोक्त प्रिन्स को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें लाकंडाऊन की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला सहित में देश भर में कोविड-19 के सक्रमण पर नियत्रण करनें के लिए लाकडाऊन लगा हुआ है बिना जरुरतमंद की दुकानो के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो अब लाकडाऊन की अवधि बढ गई है जो दुकाने अब कुछ समय के लिए सम विषम प्रस्थिति में खुलनें के आदेश है । जो कल दिनाक 24 मई को शाम को पुलिस चौकी सैक्टर 15 के इन्चार्ज ए.एस.आई. नरेन्द्र कुमार नें गस्त पडताल करते हुए पाया कि सैक्टर 15 में एक बार्बर की शाप खुली है जो कि कटिंग कर रहा है वहा पर लोगो की भीड का अन्देशा है । जो ए.एस.आई. नरेन्द्र नें मौका पर जाकर दुकानदार के मालिक से पुछताछ दुकान खोलनें की कोई अनुमति बारें पुछा जिसनें कोई जवाब नही दिया । ना ही कोई अनुमति पेश कर सका । जो दुकानदार नें कोविड-19 के तहत राज्य सरकार व जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशा की उल्ळंघना करनें पर धारा 188,269,270 IPC वा 51(B) डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए आरोपी को मौका पर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :- सुभाष चन्द पुत्र रत्न लाल वासी जमौली जिला ऊना उतर प्रदेश हाल
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
कबूतर चोरी करनें की वारदात का अन्जाम देनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरपाल सिह वासी गाँव जलौली नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती का कार्य के साथ साथ कबूतर पालनें का भी शौक रखता है जिसनें कबूतरो के लिए अलग से कबूतरो के लिए मकान के ऊपर कमरा बनाया हुआ है दिनाक 20 नवम्बर 2020 को जब वह सुबह कबूतरो को पानी खुराक देनें के लिए गया तो कबूतरो के कमरें का जाल काटकर कोई नामालूम व्यकित 100 कबूतर चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच तफतीश कबूतर चोरी करनें वालें आरोप को कल दिनाक 24 मई 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से कुछ चोरी कबूतर बरामद कर लिये गये है जो मामलें का अनुसंधान अभी जारी है मामलें में अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान :- कल्लु पुत्र सुलेंमान वासी राजहद जिला शामली उतर प्रदेश उम्र 45 साल ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल के लिए थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मित्र कक्ष की शुरुआत की गई जिसमें लोगो को 16 प्रकार के सेवाएं उपलब्ध होंगी । :- डी.सी.पी. पंचकूला
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल और भय रहित समन्वय स्थापित करने के लिए थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मित्र कक्ष बनाया गया है । जहा पर लोगों को एक ही छत के नीचे 16 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन दी जायेंगी । तथा इसके साथ ही पीड़ीत के मोबाइल पर ही उसकी शिकायत से संबंधित कार्रवाई की पूरी जानकारी लगातार मिलती रहेगी । तथा हरियाणा में लोगों को बेहतर पुलिस सेवाएं मुहैया करवाने के मद्देनजर पुलिस मित्र कक्ष जिला रोहतक और करनाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है । इसी आधार पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में भी मित्र कक्ष की शुरुआत की जा चुकी है । इसी तरह जल्द ही थाना सैक्टर 14 व मन्शा देवी काम्पलैक्श में भी मित्र कक्ष बनायें जायेंगें ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि मित्र कक्ष में शिकायतों का पंजीकरण, गुमशुदा प्रापर्टी, साइबर कैफे जांच, होटल रजिस्ट्रेशन, सामुदायिक मेलजोल समूह में पुलिस भागीदारी लेने जैसी सुविधाएं निशुल्क व तत्काल उपलब्ध करवाई जाएंगी । जबकि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने की फीस दस रुपये होगी । मांगी गई जानकारी निर्धारित 30 दिन की अवधि में दी जाएगी । इसी तरह से चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी नियुक्ति की जांच, जागरण व अन्य कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट लेना, प्रदर्शन या धार्मिक यात्रा निकालने की अनुमति लेना, घरेलू सहायता जांच, किरायेदार की जांच करवाना जैसी सुविधाओं दी जायेंगी ।
मित्र कक्ष में निम्नलिखित 16 प्रकार की सुविधाए दी जायेगी :-
S.No. | Name of Citizen Services | Price | Time |
1. | Complaint Registration | Free | Immediate |
2. | Right to Information | 10/- | 30 days |
3. | Character Certificate Request | 50/- | 15 days |
4. | Tenant Verification Request | 50/- | 15 days |
5. | Domestic Help Verification | 50/- | 15 days |
6. | Event/Performance Request | 50/- | 15 days |
7. | Private Security Agency Verification | 500/- | 15 days |
8. | Employee Verification | 50/- | 15 days |
9. | Procession Request | 50/- | 15 days |
10. | Protest/Strike Request | 50/- | 15 days |
11. | Police Clearance Certificate | 50/- | 15 days |
12. | Threat Services Request | 50/- | 15 days |
13. | Cyber Café Request | Free | Immediate |
14. | Hotel Register Request | Free | Immediate |
15. | Registration of Lost Property | Free | Immediate |
16. | Community Liaison Group | Free | Immediate |
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 25 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें पोलट्री फार्म् से लोहे के गेट चोरी करनें के मामलें सलिप्त आऱोपी को काबू करके दोनो आरोपियो को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 23 मई को शिकायकर्ता किशोरी लाल वासी हाली लोगोवाल पोलट्री फार्म गाँव मौली का सेवादार नें शिकायत दर्ज करवाई थी । कि लोगोवाल पोलट्री फार्म में शैडो के कमरों में पीछे दो लोहे के गेट लगे हुए थें । जो किसी नें दिन के समय चोरी कर लिये है । जिस बारें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दी गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 454,380,188,269,270,34 भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी कार्यवाही तफतीश पुलिस चौकी मौली की टीम के द्वारा की गई । जो पुलिस चौकी में तैनात हवलदार सन्दीप नें गेट चोरी करनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है । तथा चोरी किये गये गेट बरामद भी कर लिये है । गिरफ्तार किये गये व्यकियो की पहचान विशाल पुत्र सुखबीर सिह वासी गाँव टब्बर रायपुररानी पंचकूला तथा गौरव उर्फ गौरा पुत्र यशपाल वासी गाँव बतौर पंचकूला के रुप में हुई । पुलिस नें दोनों आरोपियो को जिला अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।