विधायक गौड़ ने बटन दबाकर ऑक्सिजन रिफिलिंग प्लांट की शुरूआत की
करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने रिक्को क्षेत्र में नवस्थापित आॅक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। विधायक गौड़ ने बटन दबाकर रिफिलिंग प्लांट की शुरूआत की।
विधायक गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 के कारण आॅक्सीजन की अत्यधिक मांग को देखते हुए ऐसे प्लांट की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पास 20 टन क्षमता का प्लांट है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शानदार व्यवस्था की, जिसकी बदौलत आॅक्सीजन के अभाव में किसी रोगी को परेशान नहीं होने दिया। जरूरत के अनुसार प्रत्येक रोगी को आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई गई।
उद्योग विहार में नये रिफिलिंग प्लांट के लिये 14 मई को प्रक्रिया प्रारम्भ की तथा लगभग 10 दिवस में ही राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त हुई और प्लांट से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। यह आॅक्सीजन हमारे रोगियों के काम आयेगी।
गौड़ ने कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर अत्यधिक खतरनाक थी, इससे काफी नुकसान हो सकता था, लेकिन सभी की सूझबूझ व सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों ने मिलजुल कर इसका मुकाबला किया। आज स्थिति लगभग नियंत्रण में है, गैस एवं दवा इत्यादि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे सुनने में आ रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिये खतरनाक होगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में बच्चा वार्ड तैयार किया गया है। कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो भी हम मुकाबला करेंगे तथा संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देंगे।
विधायक गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के चिकित्सालय में 35 गैस सिलेण्डर क्षमता का प्लांट संचालित है तथा द्वितीय प्लांट जिसकी क्षमता 60 सिलेण्डर प्रतिदिन है, जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा। नगरपरिषद द्वारा भी 150 सिलेण्डर क्षमता का प्लांट तैयार करने के निर्देश सरकार ने दिये है। हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय में सभी 350 बेड पर आॅक्सीजन गैस की उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि कोरोना जरूर हारेगा तथा हम लोग मिलकर इससे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की उम्मीदों पर खरे उतरे है तथा भविष्य में भी खरे उतरेंगे।