WHO को हरियाणा सरकार की चुनौती : हरियाणा में कोरोना मरीजों को पतंजलि की कोरोना किट बांटी जाएगी
योगगुरु रामदेव के एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ बयान से मचे बवाल के बाद अब हरियाणा सरकार ने कोरोना मरीजों के बीच 1 लाख कोरोनिल किट बांटेने का फैसला किया है। बता दें कि ये कोरोनिल किट रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा कोरोना मरीजों के लिए तैयार की गई दवा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिये सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएगी। इसका आधा खर्च कंपनी और आधा राज्य सरकार वहन करेगी।
- हरियाणा में कोरोना मरीजों को पतंजलि की कोरोना किट बांटी जाएगी
- गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी दी
- आधा-आधा बांटा गया कोरोनिल किट का खर्च
नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर/पंचकुला:
एक तरफ बाबा रामदेव ने एक के बाद एक सिलसिलेवार बयानों से तहलका मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में सोमवार को राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा ऐलान कर दिया है। हरियाणा सरकार ने काेरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में कोरोना मरीजों को 1 लाख पतंजलि किट फ्री (One lakh Patanjali coronil kits) में बांटी जाएगी। इस ऐलान के बाद से सियासी हलकों में खलबली मचना तय है।
हरियाणा सरकार ने काेरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में कोरोना मरीजों को 1 लाख पतंजलि किट फ्री में बांटी जाएगी। अभी तक भारत सरकार WHO के प्रोटोकॉल को फालो करती आ रही है।हरियाणा सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि’ हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी। कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।हरियाणा सरकार ने कोरोनिल किट बांटने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा ऐलोपैथिक दवाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जताई थी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है। हालांकि बाद में मचे बवाल के बाद रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने बयान को रविवार को वापस ले लिया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोनिल से कोरोना मरीजों के ठीक होने का दावा किया जाता है। इसलिए सरकार हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य एवं उपचार के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार कोरोना मरीजों के इलाज में कोई कमी नही छोड़ना चाहती, हम यथासंभव प्रयास कर रहे हैं