Friday, January 17

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 25 मई 2021:

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अंतर्राज्जीय सीमा पर चैक प्वाॅईंट बनाये गये है, जहां पर बाहर से आने वालों की जांच व आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है। जिले भर में लगातार पेट्रोलिंग के साथ-साथ आमजन को समझाईश भी की जा रही है कि वे गाईडलाइन की पालना करें। जो नागरिक गाईडलाइन की अवहे्लना करते है, उनके चालान काटने के साथ-साथ सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के भी लगभग 100 जवान संक्रमित हुए थे। उपचार के लिये पुलिस लाईन में भी व्यवस्था की गई है। आमजन को कोविड-19 से बचने के लिये जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।