सतीश बंसल सिरसा:
लॉयंस क्लब सिरसा सेंट्रल द्वारा गर्वनर हरदीप सरकारिया के नेतृत्व में रैडक्रॉस सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए गए। इस सिलसिले में प्रधान उदयबीर ग्रेवाल, सचिव अनिल गाबा व कोषाध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि कोविड महामारी के दौर में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखें। रैडक्रास सोसायटी के सदस्य इस महामारी के दौर में जान-जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे है, ऐसे में लॉयंस क्लब ने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए सोसायटी को 2 हजार मास्क वितरित किए है। दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी से डॉ. अश्वनी शर्मा की टीम को मास्क भेंट किए गए। इस पर डॉ. अश्वनी शर्मा ने क्लब के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।