सतीश बंसल सिरसा:
लॉयंस क्लब सिरसा उमंग की ओर से जनता भवन में कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। क्लब प्रधान रवि अरोड़ा ने बताया कि लॉयंंस क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है और कोविड के इस दौर में कोविड की वैक्सीन लगानी अत्यंत जरूरी है। इसी कड़ी में कोविड का वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ यह संकल्प लिया गया कि स्वयं भी शासन प्रशासन की हिदायतों की पालना करेंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 135 लोगों को पहली डोज व 65 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डिस्ट्रिक गर्वनर हरदीप सरकारिया, पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर चंद्रशेखर, कैबिनेट सचिव संजय गांधी ने सभी सदस्यों व हेल्थ स्टॉफ सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। नागरिक अस्पताल से डॉ. मरुदिल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर राजन बजाज, हंस मेहता, अंकित अरोडा, मोहित मोंगा, विजय धींगड़ा, संदीप कुमार, नीरज मेहता, संदीप मेहता, सरबजीत भी मौजूद थे।