Friday, January 17
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा व पूर्व डिप्टी सीएम भाई चंद्रमोहन के मार्गदर्शन मैं कोविड-19 के चलते वार्ड न: 17 के पार्षद अक्षदीप चोधरी ने 20 बड़ी खाद्य पदार्थ की  किटे  दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी वहाँ मोजूद थे
  • पचंकुला कांग्रेस कोविड-19 केन्द्र पचकुलां मैं केन्द्र की संचालन प्रियंका हुड्डा जी कोविड केन्द्र को देख रहै है साथ मै सुषमा खन्ना जी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कर रहै है यह समान उनको सोपां यह सब खाद्य पदार्थ उन जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा जिनको इन की जरुरत है

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा वार्ड न: 17 के लोगों ने मुझे बताया के अकक्षदीप की कार्यप्रणाली से हम बेहद खुश है इसका  मिलनसार स्वभाव  ओर सेवा करने को जो जज़्बा है उसे देखते हुए मैं निश्चित रुप से कह सकता हुँ इसका  भविष्य उज्जवल है वार्ड ने 17 के लोगों की यह ख़ुशक़िस्मती है वहाँ पर अकक्षदीप का भाई रबदीप चोधरी भी वार्ड वासीओं की सेवा कर रहा है

उधर वार्ड न: 17 की सुषमा खन्ना ने कहा हमारे वार्ड के लोग अकक्षदीप से इतने  ख़ुश है वो कहते है यह हमारे लिये पार्षद नहीं यह हमारे परिवार का सदस्य है

उधर हेमन्त किगंर का क्या कहना है शायद अकशदीप को भी नही मालुम होगा मेरी कोठी इनके घर के बिलकुल पास थी मेरे इनके के परीवार से 25 साल पुराने पारिवारिक सम्बन्ध है
इनकी  लकड़ी की टाल पर मैं रोज़ शकर  के साथ रोटी खाता था ईनके पिता जगदीप चोधरी बहुत मिलनसार व लोगों की सेवा करते थे इनका  लड़का अक्षदीप भी अपने पिता के नक़्शे पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा है