करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़. 22 मई 2021:
सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुथार व महामंत्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया ने उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर सूरतगढ़ सुपर थर्मल एवम सुपर क्रिटीकल थर्मल में काम करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मचारियों, श्रमिको, ठेकेदारों व उनके परिजनों की प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि स्वास्थ्य सचिव ने प्राथमिकता से बिजली विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा लेकिन फिर भी सूरतगढ़ थर्मल पावर परियोजना में काम करने वाले कर्मचारी,श्रमिक के व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं हुआ है जिसके कारण करोना संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है
उन्होंने पत्र में लिखा है कि परियोजना क्षेत्र में अब तक तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित आ चुके है। साथ ही चार कोरोना सन्दिग्ध मौतें हो चुकी है। अतः थर्मल कॉलोनी चिकित्सालय में लगातार विशेष वैक्सिनेशन शिविर लगा कर18 वर्ष से अधिक आयु के थर्मल कार्मिकों, मजदूरों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया जाये