पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:
पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के दौरान कोरोना यौधाओं के साथ बतमीजी व कोरोना नियमों उल्लघंना करनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के तहत लगायें गये लाकडाऊन के दौरान उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाई करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें दिनाक 20 मई को कोविड-19 डाक्टरो की टीम के साथ कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघंना व डाक्टरो के साथ बतमीजी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान धर्मपाल पुत्र बलवन्त सिह वाँसी नाडा साहिब वासी सैक्टर 31 पंचकूला तथा लखविन्द्र सिह पुत्र हरभजन सिह वासी लख्मी नगर गोरे गाँव हाल सैक्टर 31 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त हुई कि नोडल अधिकारी नागरिक अस्पलात सैक्टर 06 पंचकूला डा0 राजीव नरवाल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 22.03.2021 को कोविड-19 की टीम होम आईसोलशन के दौरे पर कोविड-19 की टीम नें सैक्टर 31 पंचकूला में द्वौरा किया गया । जो डाक्टरो की टीम के साथ मरीजो नें कोविड-19 की गाईडलाईन्स को ना मानते हुए डाक्टर के साथ बतमीजी की गई । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 269,270 IPC , 3,4 EPIDEMIC ACT 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:
कोविड -19 के सहयोग में ऑक्सिजन सिलेण्डर व बैड उपलब्ध करवानें वालों से भी रहें सावधान क्योकि साईबर अपराधी भी हो सकतें है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोविड-19 के सम्बन्ध में होनें वालें आनलाईन फ्राड के बारें जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना सकंट जारी है परन्तु इसी के साथ कई ऑनलाइन फ्रॉड इस का फायदा उठा रहें है । आपके द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में आवश्यक चिकित्सा वस्तुएं जैसें की ऑक्सीजन सिलेंडर, हस्पताल में बैड इत्यादि के बारें में मदद लेनें के लिए लोग सोशल मीडिया पर सहायता के पोस्ट कर देते है । लेकिन, साइबर अपराधी इस स्थिति का फायदा उठाकर लोगों को आर्थिक रूप से ठग रहे हैं :-
कैसें करते है फ्राड :-
· सोशल मीडिया पर पीडितो के द्वारा जो कोविड-19 के सम्बन्ध में ऑक्सीजन की आपूर्ति, या बैड सहायता के लिए पोस्ट की गई तथा पीड़ितों के हैश टैग पर साईबर अपराधी निगरानी करके आपके द्वारा दी गई जानकारी जैस की फोन नम्बर पर आपको काल करते है फिर पीडित को अलग अलग नम्बरो से फोन करके आपको आक्सीजन व बैड इत्यादि उपलब्ध करवानें का दावा करते है ।
· पीड़ित को विश्वास हासिल करने के लिए, जालसाज फर्जी एजेंसी विवरण, कार्ड और बैक अकाउंट विवरण भेजते हैं और पीड़ित को पूरी राशि का भुगतान करने या पंजीकरण के लिए टोकन मनी जमा करने के लिए कहते हैं । फिर आपसे पैसे प्राप्त करने के बाद, या तो फोन उठाना बन्द कर देतें है या फोन बंद कर देते हैं । इस प्रकार के आनलाईन अपराधो से सावधान रहें ।
सावधानी :-
· किसी भी चिकित्सा आपूर्ति के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति को अग्रिम भुगतान करने से पहले सतर्क रहें । मदद मांगते समय अपना फोन नंबर या सोशल मीडिया सार्वजनिक रूप से पोस्ट करने से बचें । इसका दुरुपयोग हो सकता है ।
अगर आपके साथ इस प्रकार की कोई धोखाधडी हो जाती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:
पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान चोरी करनें वालें तीन आरोपियों को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अपराधो की रोकथाम हेतु निगरानी की जा रही है कल दिनाक 21 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 21 के इन्चार्ज स0उप0नि0 गुरमेज सिह व उसकी टीम नें लाकडाऊन के दौरान लोहा पाईप चोरी करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किया काबू । काबू किये गये आरोपियो की पहचान अनिल पुत्र राजेन्द्र, शबीर पुत्र शानु तथा आरिफ पुत्र मौ0 ईनाम वासीयान खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 21 मई 2021 को शिकायतकर्ता रमन कुमार पुत्र हजारी लाल वासियान जीरकपुर पजांब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गोल्फ क्लब सैक्टर 03 पंचकूला में मैनेजर के पद पर तैनात हुँ । जिसनें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 21 मई को गोल्फ क्लब से लोहे के पाईप चोरी करके ले गयें है जो सिक्युरिटि गार्ड नें देखा है जो चोरी किए पाईप करनें वालें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270/379 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामलें में तफतीश करते हुए तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी किये गये पाईप बरामद कर लियें गयें है ।