Friday, January 17

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला – 22/05 :

सप्ताहांत लोकडाउन चलते आज शहर में छुट्टी होने के चलते जनता ने पूरी सावधानी बरतते हुए एवं अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए आज शहर की लगभग 50℅ जनता ने वैक्सीन लगवाई और पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी का उलंघन न करते हुए सबने वैक्सीन लगवाई।

और न केवल वेक्सीन लगवाई गयी बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश देने वाला दृश्य भी देखने को मिला जिससे समाज में वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरणा एवं कुछ लोगो के मन में इस वेक्सीन को लेकर जो भी कुछ वहम है वह खत्म होगा क्योंकि एक बड़ी संख्या में लोगो ने आज वेक्सीन लगवाई और यह संख्या इतनी बड़ी थी कि वेक्सीन केंद्र में प्रतीक्षा करने के लिए जगह ही नही बची तो लोग अपनी अपनी गाड़ियों में बैठ कर ही अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर्म लगे और गाड़ियों में बैठे लोगों की संख्या भी कुछ ठीक ठाक न थी बल्कि इतनी लंबी लाइन तैयार हुई थी कि पूरा 5 सेक्टर ही घिर गया था। बेला विस्टा चौक से होते हुए शालीमार चौक से सेक्टर5 पुलिस थाना के सामने से जाते जाते यह लाइन वैक्सीन केंद्र तक लगी रही