पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा के शहर के सभी बुजुर्ग सभी मेरे लिये आदरणीय है शहर के दो बुजुर्ग जो मेरे लिए विशेष आदरणीय है जिसमें से एक श्री विजय धीर जी जो मेरे पिता चोधरी भजन लाल जी उनके विश्वसनीय साथियों में से एक थे
मैंने इनके लिये जीवन में कुछ विशेष नहीं किया अगर मुझे जीवन में मोका मिला मै इनका अहसान तो नहीं उतार पाऊँगा पर ब्याज उतारने कि कोशिश जरुर करुगां यह ( फ़्रीडम फ़ाइटर) परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं ओर पंजाबी समुदाय में हरीयाणा,पंजाब,चंडीगढ़,दिल्ली,हिमाचल,जितने भी यहाँ पंजाबी रहते हैं उनमें यह विशेष पैंठ रखते हैं परमपिता परमात्मा से इनकी दिव्यांग आयु की कामना करता हु उनका मार्ग दर्शन हमै मिलता रहे।
मीडिया प्रवक्ता ने कहा विजय धीर जी मेरे पिता के बहुत क़रीब थे यह हमारे मालेर कोटला साइड के है वहाँ आते रहते थे इनके पिता जी ( फ़्रीडम फाइटर)थे पचकुलां मै इनके अपने। पंजाबी 100 के लगभग परीवार रहता है विजय धीर जी कांग्रेस पार्टी के कई बड़े पदों पर रह चुके है पूर्व मुख्यमंत्री चोधरी भजन लाल जी ने विजय धीर जी को हुड्डा विभाग मै एडवाइज़री कमेटी का मैबर भी बनाया था चोधरी भजन लाल जी के बहुत करीबी नेताओं मैं विजय धिर जी की गिनती आती थी ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी मैं महासचिव व उप प्रधान व पंजाब मैं भी कई कांग्रेस के अहम पदों पर रह चुके हैं कई धार्मिक संस्थाओं से भी विजय धीर जी जुड़े हुए है सेक्टर 6 के मंदिर के चेयरमैन व कई ट्रस्टों से भी जुड़े हुऐ हैं इनकी पत्नी भी मंदिर मैं महिला विंग की अध्यक्ष हैं ओर वो शहर मैं बहुत समाजसेवा के काम करते हैं विजय धीर जी बेटी भी पंजाब यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफ़ेस्सेर है ुईनका जवाई भी डाक्टर व पंजाब यूनिवर्सिटी मै। सहायक प्रोफ़ेसर हैं विजय धीर जी का लड़का भी (आई॰टी॰एम ) मैं डायरेक्टर एडमिशन है।