Friday, January 17

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अवैध अग्रेजी शराब सहित आरोपी को किया काबू ।           

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशोनुसार लाक़डाऊन के दौरान अवैध रुप से शराब बेचनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जिसके तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 20 मई 2021 को अवैध शराब की तस्करी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोशन उर्प कालू पुत्र राज कुमार वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 20 मई को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 16 मार्किट में मौजूद थें । जो तभी मुखबर खास नें सुचना दी कि रोशन उर्फ कालु पुत्र राज कुमार वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर  17 पंचकुला अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो आज नजदीक लेबर चौक सै0 16 पंचकुला के पास बनी कैन्टीन की दीवार के पास प्लास्टिक कट्टा के अन्दर शराब रख कर बेच रहा है । जो पुलिस की पार्टी नें सुचना पाकर लेबर चौका सैक्टर 14 पंचकूला पहुँचे जहा पर एक नौजवान लडका दीवार के पास सफेद रंग की कमीज वा नीले रंग की जिन्स की पेन्ट पहने अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिये खडा है जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके नामपता पुछा तो उसनें अपना नाम पता रोशन उर्फ कालू उपरोक्त बतलाया । जिसके हाथ में पकडे प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर से 13 बोतल मार्का अग्रेजी शराब बरामद की गई । जो सभी बोतल पर FOR SALE IN UT CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ था  । जिसको अपने कब्जा मे शराब रखने बारे कोई परमिट या लाईसेसं रखने बारे कहा गया । जो कोई परमिट या लाईसेंस पेश नही कर सका । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में धारा 168/269/270 भा0द0स0 , हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को अवैध शराब सहित गिरप्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें शादी मे लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।             

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें शादी के दौरान लडाई –झगडा करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ जसपाल पुत्र स्व. गुरचरण सिह वासी करणपुर पंचकूला के रुप में हुई  । दिनाक 30 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता गुरमीत सिह उर्फ गोला पुत्र गुरमेल सिह निवासी गांव रामनगर खोली थाना पिन्जौर जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 30 मार्च 2021 को जब शिकायतकर्ता व उसका चचेरा आई अमरजीत उर्फ रात को अपनें रिश्तेदार गाँव करणुपुर में शादी में गुए हुए । तभी वहा प डी.जे पर नाचते वक्त जीवन सिह वासी करणपुरा के पैर के पैर ऱका गया जो जीवन सिह नें शिकायतकर्ता के मुँह पर थपड मारा जो कुछ देर बाद वहापर सन्नी , मनी, जैन्टी उर्फ गुरजैन्ट लडके आये जिनहोनें हाथो में डण्ड लियेहुए थे जिस दौरान लडाई झगडा करते हुए शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा किया व इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कालका में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जो पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 148/149/323/506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई करते हए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 20 मई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें वीटा दुध व पनीर चोरी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार  ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 के निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें वीटा दुध व पनीर चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिह पुत्र टोनी निर्मल वासी अम्बाला रोड ढकौली एस.ए.एस नगर पजांब के रुप हुई ।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राज बहादुर पुत्र राम कुमार वासी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का सैक्टर 20 पंचकूला में वीटा बुथ है जो वीटा के उत्पाद बेचता है जो किसी दुसरे वीटा के बुथ के मालिक नें बताया कि मेरे वीटा बुथ से किसी नामालूम व्यकित नें वीटा के बुथ सें करीब 2000 रुपये के दुध व पनीर चुरा लिये है जिस चोरी को हमें मिलकर पकडना चाहिए । जो एक दिन वीटा के अन्दर सो गयें सुबह करीब 5-6 बजे तभी एक नौजवान लडकें को काबू करके पुलिस को सुचना दी । पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 457/380/511भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । जो आरोपी से पुछताछ पर पता चला कि वह पहलें भी कई इस प्रकार की वारदात को अन्जाम दे चुका है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करनें वालें पोक्शो एक्ट के आरोपी को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 प्रबन्धक निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए  नाबांलिक लडकी को झाँसा देकर भगा कर लेनें जानें व नाबालिक के साथ दुष्कर्म करनें वालें आऱोपी को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इन्द्रजीत (उर्म 30 साल)  पुत्र बल्दुराम वासी जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक दिनाक 05 मई 2021 को शिकायतकर्ता नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनाक 05 मई को घर पर आई तो उसको उसकी लडकी घर पर नही मिली जिसको आसपास तलाश किया जो नही मिली जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 20 रपंचकूला में मामला दर्ज किया गया । लडकी छानबीन करते हुए लडकी को उपरोक्त नाम का व्यक्ति डरा धमकाकर शादी के झाँसे से भगा कर ले गया था । तथा नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया । जो पुलिस नें धारा 363,366-ए, 506 भा0द0स0 एंव 6 पोक्शो एक्ट के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए लडकी को बरामद करके वारसान के हवालें किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार करके पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें आटो चोर से चोरी किया गया आटो व मोबाईल को बरामद करके भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार  आटो चोरी करनें वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज बिदलान उर्फ शुभम पुत्र विजय कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश शाह पुत्र राजेन्द्र शाह वासी गाँव गवाश बिदटोली थाना बलदौर जिला फगडिया बिहार हाल वासी धनास थाना सांरगपुर चंडीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आटो चलानें का कार्य करता है जिसके पास बजाजा आटो सी.एन.जी सहित लगा हुआ है । जो दिनाक 16 मई 2021 को जब वह सुबह सैक्टर 26 चण्डीगढ सवारी उठाता हुआ पिन्जौर के लिए जला तो समय 11.45 ए.एंम पर बस अडडा सुरजपुर के पास आटो खडा करके दुकान के पास  कुछ सामान लेनें के लिए चला गया । जब थोडी देर बाद आकर देखा तो वह आटो नही था जो कि आटो में मोबाईल भी रखा हुआ था । जिसकी आसपास तालाश की गई जो आटो नही मिला जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर चोरी करनें वालें के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगमी तफतीश करते हुए आटो चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 20 मई को गिरफ्तार करके किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी से मोबाईल व आटो बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली सोनें की ज्वलैरी रखकर गोल्ड लेनें वालें महिला को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नकली सोना रख गोल्ड लेकर धोखाधडी करनें वाली महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार की गई आरोपी महिला की पहचान मन्जीत कौर वासी पिन्जौर पंचकूला उम्र 40 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 19 मई 2021 को सौरभ जैन वासी गाजीपुर जीरकपुर पजाबं नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह फैडरल बैंक में बतौर मैनेजर तैनात है । जो दिनाक 19 मई 2021 को कालका बैंक की ब्रांच में मनजीत कौर नामक महिला एक गोल्ड लेनें के लिए आई । जिन्होनें गोल्ड के बदलें लोन के लिए एपलाई किया । जो गोल्ड को देखनें पर शक की बुनाह पर पास के M/S साई ज्वैलर्स कालका को गोल्ड की चैकिंग के लिये बुलाया । जिसमे वैल्यूअर ने गोल्ड ज्वैलरी को नकली पाया । जिसमे एक Bangle और दो चैन थी । इस पर बैंक मैनेजर को शक होनें पर जिन्होनें पहलें भी गोल्ड रख लोन लिया था जिस गोल्ड ज्वैलरी भी चैक करवाया गया । वह भी नकली पाया गया जो इस महिला नें यह गोल्ड दिनांक 17 मार्च 2021 को बैंक मे रखकर 1,58,000/- रूपये का लोन लिया था । जो रखा गया नकली गोल्ड का वजन 53.3 ग्राम था । जिसमे दो Bangles है । इस महिला से पूछताछ पर हमने पाया कि इसने यह सोना से बनी ज्वैलरी सीमा बंसल व उसका पति व उसका लडका विशाल बंसल का है और इन्होने ही हमसे कहकर हमारे नाम पर हमारे बैंक मे रखवाया है । ज्यादा सख्ताई से पूछने पर मंजीत कौर ने बतलाया कि इन तींनो ने और लोगो के नाम से भी नकली सोना से बनी ज्वैलरी बैंक मे रखवाई है । जो विशाल बंसल के नाम से हमारी ब्रांच कालका मे तींन गोल्ड लोन निम्नलिखीत खातो से लिये है । जो नकली गोल्ड रखकर गोल्ड लेनें पर धोखाधडी के मामलें में आरोपी महिला व अन्य के खिलाफ पुलिस थाना कालका में 420, 468, 511, 120 B भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्रारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें का अनुसधान अभी जारी है मामलें में धोखधडी करनें वालें अन्य आरोपियो को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस ने सोशल डिस्टैन्सिग के तहत मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, आतंक के खात्मे की ली शपथ ।

                         आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त पंचकूला कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया । सहायक आयुक्त पंचकूला राज कुमार (एच.पी.एस.) नें पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह (आई.पी.एस.) एंव डिप्टी कमीश्नर आफ पुलिस पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानार  पुलिसकर्मियों को आतंक का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई । पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वह समाज में आतंक को पनपने का मौका नहीं देंगे । आज शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राज कुमार (एच.पी.एस.) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में मानव बम द्वारा हत्या कर दी गई थी। उनकी पुण्यतिथि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

COVID-19 के प्रसार के सम्बन्ध में 5 G टावर रेडिएशन पर अफवाओ फैलानें वालो पर होगी सख्त कार्यवाई । :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) ने 5G टावर से निकलने वाली रेडिएशन की अफवाओं बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में 5 G रेडियेशन के सम्बन्ध में अफवाओ फैलानें वालो पर सख्त कार्यवाई की जायेगी ।  कोविड-19 के प्रसार औऱ 5 G के परिक्षण के बीच  फैलाई जानें वालें अफवाहे सभी पुरी तरह से निराधार है कोविड-19 के प्रसार औऱ 5 G के बीच कोई सम्बन्ध नही है । इस प्रकार की सभी तथ्यहीन खबरों पर विश्वास ना करें । इस प्रकार के सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लैटफार्म पर कोविड-19 के प्रसार व 5 G टावर रेडिऐशन के सम्बन्ध में अफवायें फैलानें वालों पर कडी कार्यवाई की जायेगी । ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध पचंकूला पुलिस के द्वारा सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । पुलिस साईबर टीमें लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है ।

डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस पंचकूला नें लोगों से अपील की है कि अगर उनके वाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर इस प्रकार के कोई मैसेज आता है और वह उन्हें झूठा या अफवाह फैलाने वाला लगता है, तो वह इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर या नैशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल पर जाकर www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवायें ।