Friday, January 17

सतीश बंसल सिरसा:

 पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग एवं मार्गदर्शन में अग्रवाल वैश्य समाज व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा सिरसा द्वारा खाजाखेड़ा गांव में मास्क वितरित किए गए। इस दौरान अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश चाचाण व जिला उपाध्यक्ष अक्षत कसेरा और समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर व रवि फुटेला ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु उक्त संस्थाएं जी-जान से जुटी है। पूरे नगर में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज खाजाखेड़ा गांव में वितरित किए गए है। उक्तजनों ने कहा कि मास्क वर्तमान की अहम जरूरत है और यह कोरोना बचाव में कारगर भी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन-प्रशासन की तमाम हिदायतों की पालना करेें व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए।