पंचकूला, 21 मई:
मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए किए गए जबरदस्त प्रयास अब रंग लाने लगे हैं जिसके कारण अब शहर में 62% और गांव में 40% तक करोना के नए मरीजों की संख्या घट गई हैं।
केंद्रीय राज्य जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए 100% लोगों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
रतनलाल कटारिया ने कहा कि मेरे विभाग ने सीनियर सिटीजन व ट्रांसजेंडर की वैक्सीनेशन उनकी देखभाल करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
रतन लाल कटारिया ने बताया कि जल शक्ति विभाग ने गंगा में मृत शरीरों को बहाए जाने को गंभीरता से लिया है और राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है कि राज्य सरकारें ऐसे मामलों से सख्ती से निपटें।
रतन लाल कटारिया ने बताया कि मृतक शवों को गंगा में फेंकने की वजह राज्य सरकार के साथ मिलकर विभाग उनका दाह संस्कार कराने की प्रक्रिया में हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है!रतनलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने लोकसभा के अंतर्गत तीनों जिलों के अधिकारियों से बातचीत करके गांव में करोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए उठाए गए कदम जैसे ऑक्सीजन सिलेंडरों, वेंटीलेटर, बेड उपलब्ध कराने की समीक्षा की है ।
रतन लाल कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने अपनी टीम के साथ मिलकर हरियाणा प्रदेश में फ्रंट पर आकर जिस तरह से कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे हैं उससे हरियाणा को इस महामारी पर काबू पाने में सफलता हासिल हो रही है ।
रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस पार्टी व उसके अंतरंग मित्र दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय आपदा को राजनीतिक अवसर बनाने से बाज आए और करोना महामारी के काल में संकट का समाधान बनने की वजह भय का माहौल ना बनाए ।
रतनलाल कटारिया ने कहा कि कल तक कांग्रेस के नेता जयराम रमेश व् शशि थरूर, कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बता रहे थे और आज जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है और अब तक 19 करोड से भी ज्यादा कोरोना वैक्सीन लोगों को लग चुकी है तब यह नेता वैक्सीन की कमी को लेकर हा हा कार मचा रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ने में दिन-प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं