Thursday, January 16

सिरसा शहर को सेनिटाइज करने के लिए जेजेपी ने चलाई मुहिम
-जेजेपी के युवा शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों को किया सेनिटाइज
सतीश बंसल सिरसा
:

जननायक जनता पार्टी के युवा शहरी प्रधान दीपक शर्मा के नेतृत्व में सिरसा शहर को सेनिटाइज करने का अभियान चलाया गया, जिसकी शुरूआत जेजेपी के जिला कार्यालय सिरसा से की गई। जिला प्रभारी सुरेंद्र बैनीवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंद्र सिहाग ने पार्टी का झंडा दिखाकर टीम को रवाना किया। इस  दौरान शहर के विभिन्न इलाकों को सेनिटाइज किया गया। युवा  शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में कोविड महामारी से जूझ रहे है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखे व अन्य लोगों को भी सुरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करें। दीपक ने कहा कि जेजेपी पार्टी जनता को समर्पित पार्टी है और कोविड के इस दौर में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लोगों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने में जुटी है। अब शहर को सेनिटाइज करने की मुहिम चलाई गई है।