सतीश बंसल सिरसा:
पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग से अग्रवाल वैश्य समाज व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने आज सुबह पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया। स्कूल प्रिंसिपल आलोक शर्मा ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों से पौधा रोपण करने का आह्वïान किया। वहीं कंगनपुर गांव व ऑटो मार्केट क्षेत्र में स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर समाजसेवी आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि मौजूदा दौर में जहां देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, वहीं ऑक्सीजन की भी कमी है। इस कमी की पूर्ति के लिए हमें पौधे रोपित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधोंं से हमें ऑक्सीजन मिलती है, लेकिन वर्तमान में वृक्ष कटाव हो रहा है, जिस कारण ये विपदाएं है।