पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:
‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल नें इस कोरोना काल में पुलिस कर्मियो के लिए 400 मास्क व एक मशीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इस भावना के साथ आज 18 मई 2021 को ‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल नें पंचकूला पुलिस कर्मचारियो के 400 मास्क (लेयर-5) व एक मशीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट प्रदान की गई ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें ‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन फेस मास्क से पुलिस कर्मचारियो से काफी सुरक्षित रहेंगे व इस आक्सीजन कंसन्ट्रेटर से भी सक्रमित पुलिस कर्मियो को काफी मदद मिलेगी ।
इस दौरान ए.सी.पी. पंचकूला श्री राजकुमार (HPS), वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान, मिस्टर रवि कुमार मौजूद रहें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:
पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें एक दुकानदार व दो बेवजह घूमनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सबरेज पुत्र सफराज वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , हिमान्शु पुत्र बलराम वासी पीर मुच्छला जिला मौहाली तथा राहुल पुत्र राम सिह वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप मे हुई ।
आरोपी सबरेज पुत्र सफराज वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला नें जो लाकडाउन के चलते महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा वा कोविड-19 महामारी के डीएम पंचकुला के आदेशों की उल्लंघना करके रेहडी मार्किट सैक्टर 11 पंचकूला में दुकान खोलकर बैठा हुआ था । जो आरोपी को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें मौका से आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।
आरोपी हिमान्शु पुत्र बलराम वासी पीर मुच्छला जिला मौहाली को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला की टीम नें लाकडाउन के चलते महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के दौरान बेवजह सैक्टर 20/21 के नाका पर घुमते हुए गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी से घुमनें का कारण पुछा जिन्होने कोई कारण व अनुमित पेश ना कर सका । जिसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी राहुल पुत्र राम सिह वासी खडक मन्गौली पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बेवजह घूमनें वालें आरोपी राहूल को माजरी चौक से गिरफ्तार किया गया । जो इस लाकडाऊन के दौरान बेवजह घूमनें का कारण पुछा तो वह कोई कारण व अनुमित पेश ना करा सका जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:
पचंकूला पुलिस नें होण्डा सिटी कार को आग लगानें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धक पुलिस थाना कालका निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें कार को आग लगाकर जलाकर ऱाख करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमजद पुत्र अब्दुल हामिद वासी खेडा सीता राम कालका तथा सुभम पुत्र महेन्द्र वासी खटीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.05.2021 को शिकायतकर्ता विशाल उर्फ पुरन चन्द पुत्र स्व विनोद कुमारवासी हाऊसिंग बोर्ड कालका, ने पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि मैनें 11 मई 2021 को अपनी कार होण्डा सिटी घर के सामनें खडी की थी । जो 12 मई सुबह 4 बजे चैक किया तो देखा कि शिकायतकर्ता की कार में लगी हुई है जो इस हादसे मे शिकायतकर्ता की कार पूरी तरह से खत्म हो गई है । जिसमें चैक बुक व 250000 रुपये नकद पडें थें । जिस शिकायत पर पुलिस थाना कालका में धारा 427/435 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके मामले में आगामी तफतीश पुलिस थाना कालका के द्वारा में अमल में लाई गई । जो मामलें की तफतीश व घर के आस-पास लगे CCTV कैमरे की चैकिग करके कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 17 मई 2021 उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।