Thursday, January 16

सतीश बंसल सिरसा:

 कोरोना महामारी में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन ने भाई कन्हैया आश्रम में 110 कोविड किट वितरित की है। इस सिलसिले में क्लब अध्यक्ष प्रीति ने बताया कि कोविड के इस दौर में जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। वर्तमान में जहां लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों प्रभावित हुई है, ऐसे में क्लब ने अग्रणी भूमिका अदा करते हुए 22 हजार रुपये की लागत से 110 कोविड किट भाई कन्हैया आश्रम को भेंट की है, ताकि विपदा की इस घड़ी में आश्रम की मदद हो पाए। इस मौके पर संस्था सचिव रविंद्र व सदस्य प्रीतिका भी मौजूद थी।