Thursday, January 16

-होम आइसोलेट व गंभीर बीमारी के मरीजों की ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर घर ही पहुंचाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 18 मई।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रेडक्रॉस के माध्यम से होम आईसोलेट कोविड मरीजों के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। अब तक 182 होम आईसोलेट व गंभीर बीमारी से पीडि़त लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। सोमवार को भी रेडक्रॉस कर्मचारियों ने 19 मरीजों को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनके घर द्वार पर ही उनकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। कोई भी होम आईसोलेट व अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आईसोलेट के परिजन घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजन

एचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।

सोमवार को 19 जरूरमंद मरीजों तक पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को 19 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए। इनमें गांव दमदमा निवासी कुलदीप सिंह, कश्मीर कौर, गांव शाहपुरिया निवासी कमला, गांव अबूबशहर निवासी बिमला, बेगू रोड निवासी श्रवण कुमार, ढाणी प्रताप सिंह निवासी हाकम देवी, कंगनपुर रोड निवासी सुरजीत कौर, गावं नेजिया खेडा निवासी राम सिंह, गांव खाईशेरगढ़ निवासी मनी देवी, अगसैन कालोनी निवासी कवित जैन, आर्य समाज रोड निवासी बृजमोहन, वार्ड न 7 डबवाली निवासी रमन कुमार, जीटीएम कालोनी आत्मा राम, गांव चकेरियां निवासी वीरपाल,गांव नाथूसरी चौपटा निवासी शिशपाल, कीर्ति नगरनिवासी कपिल वत्स, डिंग मंडी निवासी सुभाष चंद्र, गांव केहरवाला निवासी मदनलाल, कोर्ट कालोनी निवासी विनोद अग्रवाल शामिल है। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।