भारद्वाज,चंडीगढ़:
कोरोना को लेकर चंडीगढ़ में हालात फिलहाल काबू में नहीं हैं। इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। पहले से तय पाबंदियां अब 24 मई तक जारी रहेंगी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
सोमवार को पंजाब राजभवन में चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। पहले से लागू नियम फिलहाल जारी रहेंगे और शहरवासियों को कोई छूट नहीं दी गई है।
बता दें कि हरियाणा और पंजाब में 31 मई तक सभी पाबंदियों को बढ़ाया गया था। इसलिए पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि हालाताें को देखते हुए चंडीगढ़ में भी पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। फिलहाल ये पाबंदियां 18 मई यानी कि मंगलवार सुबह 5 बजे तक हैं।
प्रशासक बदनोर ने हेल्थ एक्सपर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों से मौजूदा हालातों पर का चर्चा की जिसके बाद अगले एक हफ्ते तक लॉकडाउन को बढ़ाने पर सहमति हुई। इस मीटिंग में मोहाली और पंचकूला के अधिकारी भी मौजूद रहे।