Thursday, January 16

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बांटी कोविड रोकथाम औषधि  किटें फलाहार

सेवादारों ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलैंस ड्राइवरों पुलिस कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स को किट भेंट कर किया सैल्यूट

सतीश बंसल सिरसा, 15 मई । समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार अपने गुरू के वचनों को मानते हुए कोरोना के इस भयानक दौर में मानवता की नि:स्वार्थ सेवा में जुटे हुए हैं। इसी के अंतर्गत रविवार को सरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस ड्राइवरों व पुलिस कर्मचारियों को फल-फ्रूट व इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने की औषधि भेंट कर ब्लॉक कल्याण नगर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से उन्हें सैल्यूट किया गया तथा उन्हें आश्वसत किया कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम की शुरूआत अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डा. संदीप गुप्ता, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, एसएमओ डा. आरके दहिया, उप अधीक्षक डा. गुरबचन सिंह, गृह चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज,  डिप्टी सुपरीडेंट गुरबचन सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक डा. दवेन्द्र मोंगा, बलजीत सिंह व वार्ड नम्बर 11 पार्षद जश्न इन्सां सहित अस्पताल स्टॉफ तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने विनती भजन के साथ की। इसके पश्चात सभी को किटों का वितरण किया गया और नींबू पानी पिलाया गया। सेवादारों ने नागरिक अस्पताल में 150 से अधिक कोविड रोकथाम किट व फ्रूट पैकेट बांटे। इस कार्य पर अस्पताल स्टॉफ, कर्मचारियों ने भी सेवादारों को सलाम करते हुए उनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना की मुंक्त कंठ से प्रशंसा की। इस दौरान सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतय पालन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कल्याण नगर व सरसा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

टीमें बनाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बांटी कोविड रोकथाम किट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सेवादारों के कोरोना योद्धाओं को सलाम कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतय पालन किया गया। इसके लिए चार-चार सेवादारों की अलग-अलग टीमें बनाई गई। जिन्होंने अस्पताल के एक-एक वार्ड में जाकर ड्यूटी दे रहे स्टॉफ को कोविड रोकथाम किट भेंट की। साथ में उन्हें सेल्यूट कर उनका मनोबल बढ़ाया। टीमों ने महिला वार्ड, एमरजेंसी वार्ड, चिकित्सीय स्टॉफ व अन्य वार्डो में जाकर सभी को नींबू पानी पिलाया। वहीं इस दौरान अस्पताल में आये पुलिस कर्मचारियों को भी कोविड रोकथाम किट दी गई। इस दौरान सेवादारों ने सभी स्टॉफ सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अगर उनकी कोई जरूरत महसूस होती है तो वे हर समय इसके लिए तैयार है।

नागरिक अस्पताल में बांटी गई कोविड रोकथाम औषधि किट व फल-फ्रूट की पैकिंग का सेवा कार्य ब्लॉक कल्याण नगर के नामचर्चा घर में किया गया। जिसमें सामाजिक दूरी के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की बहनों ने अपनी सेवा की। फ्रूट किट में केले, संतरे, नींबू व आलू बखारा की पैकिंग की गई। जबकि कोविड रोकथाम किट में दस-दस विटामिन सी, बी कॉपलेक्स की टेबलेट, हैंडसेनिटाइजर, मास्क व एमएसजी के काढ़ा के पाऊच डाले हुए थे।

जश्न इन्सां, पार्षद वार्ड 11 , डा. बुधराम, उप सिविल सर्जन , नागरिक अस्पताल के एमएस डा. संदीप गुप्ता व मलेरिया विभाग से देवेन्द्र मोंगा और नीलम, इंचार्ज महिला वार्ड नागरिक अस्पताल सरसा ने संयुक्त रूप से कहा कि डेरा सच्चा सौदा व उनके सेवादारों की सेवा भावना से हम बहुत प्रभावित है। देश में जब भी कोई संकट आता है तो डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सबसे मदद के लिए पहुंचते है। सरकार व कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करते है जोकि काबिले तारीफ है। इसके लिए हम इनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं –