Thursday, January 16

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान  विनोद उर्फ चढडा , राजेश पुत्र महिन्द्र सिह तथा गुरप्रीत सिह पुत्र भाग सिह वासीयान नारायणुवाला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.04.2021 को पुलिस थाना पिन्जौर मे शिकायत प्राप्त हुई बलदेव शर्मा पुत्र शीश राम शिकायत दर्ज करवाई कि वह गाव मंगनीवाला का रहने वाला है  आज दिनाक 27.04.2021 को शाम के समय सी.आर.पी.एफ के सामने स्पोर्टस जिम मे आता है जो आज दिनाक 27.4.2021 को जब वह जीम करके अपने घर मगनीवाला वापिस जा रहा था जैसे ही वह चिकन पहुंचा तब वहा पर एक स्कारपियों गाडी नम्बर हिमाचल से तीन आदमी जिनका नाम विनोद उर्फ चड्डा व उसका भाई राजेश और साथ मे गुरप्रीत उर्फ बिल्ला भी था ये लोग अपने हाथ मे लाठी डन्डे वा लोहे की राड लिए हुये थे जिन्होने शिकायतकर्ता को रोक कर पहले तो वहुत गंदी-गंदी गलीया दी उसके बाद तीनो ने मिलकर मुझे राड व लाठी डन्डो से मारा इसमे मेरी जान भी जा सकती थी मेरे शरीर पर लाठी डन्डो से काफी चोटे आई है ईन्होने मुझे जान से मारने की धमकी दी ये लोग शराब का नाजायज दंधा करते है और मैने इनको बहुत बार बोला की ये शराब आप बेचते है उनसे लोगो पर काफी दुष्प्रभाव पडता है इस बारे मै मैने इनको काफी बार बोला तो इन्होने बालो की तुझे हम जान से मार देगे और मुझे ये आते जाते रास्ते मे तंग करते है जिस बारे पुलिस थाना पिंजौर में शिकायत पर 341, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई जो मामलें में लडाई झगडा करनें वालें उपरोक्त आरोपीयो को कल दिनाक 14 मई को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

डी.सी. व डी.सी.पी. एंव सिविल सर्जन पंचकूला ने  कोविड कम्युनिटी होम फार आईसोलेशन सेंटर बनानें के लिए किया दौरा ।                     

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सर्तकता से अपना कत्र्तव्य निभा रही है । इस दौरान बिना किसी कारण इधर उधर घूमने और लाकडाउन व कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान कर रहे है । इस दौरान पुलिस कर्मचारी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और आक्सीजन सप्लाई वाले वाहनों की जांच कर जाने देती है ।  

          उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा (IPS एवं सिविल सर्जन जगजीत कौर ने धापली गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लाह गांव में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया । उन्होंने इस दोनों जगहों को कोविड कम्युनिटी होम फार आईसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर दौरा किया । उन्होंने बताया कि जल्द ही इन दोनों जगहों पर 50 बैडो का आक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा ताकि आस पास के गांव के रोगियों को बिना समय गवायें इलाज मिल सके और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें कम्पनी में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को भेजा जेल ।

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज व उसकी टीम नें कम्पनी से चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज बिंद पुत्र अनुप बिंद वासी गोबिन्दपुर जिला नालन्दा बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबि शिकायतकर्ता बलविन्द्र वासी गाँव बागवाली पंचकूला नें शिकायतद दर्ज करवाई लाला बिरखा फार्मेसी कालेज गोलपुरा में सुरक्षा कर्मचारी तैनात है जो एस.डी.डी कालेज की देखरेख करता है आज जब सुबह एस.डी.डी. चैक किया तो  1st फ्लौर में बिल्डिग से छत वाला पखां गायब मिला जो कि किसी व्यकित नें चोरी कर लिया है । जिस बारे पुलिस चौकी मौली में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 188/269/270/457/380 भा0द0स0 एवं डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तफतीश पुलिस चौकी मौली के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें का आगामी तफतीश करते हुए पखा चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

कोविड महामारी में एक तरफ जहाँ पुलिस सड़कों पर दिन-रात लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगी है, वहीं इस कठिन समय में पंचकूला पुलिस की पहल इनोवा (COV-HOTS) वाहन जरूरतमन्दों के घर तक आक्सीजन के रुप में सांसें पहुंचाने में लगे हैं ।

                        कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए पंचकूला पुलिस भी मैदान में उतरी, कोरोना सक्रंमित जरुरमंदो को घर-घर पहुंचा रही है । ऑक्सीजन सिलेंडर । पंचकूला पुलिस के द्वारा यह कार्य रैड क्रास सोसायटी सैक्टर 15 पंचकूला के साथ मिलकर किया जा रहा है oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पुलिस की इनोवा COV-HOTS के द्वारा जरूरतमंदो को तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं । महामारी की दूसरी लहर में सभी विभाग मिल कर आमजन का जीवन बचाने में लगे हैं । आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है ।

इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के लिए पुलिस ने आगे आकर पहल की है । पुलिस की 440 इनोवा (COV-HOTS) गाडिय़ां जरूरतमंद संक्रमितों को नि:शुल्क घर से अस्पताल और वापिस घर ले जाने के लिए सभी जिलों में दी गई हैं । ये वाहन बीमारों की सेवा में काफी मददगार साबित हो रहे हैं । इसके अतिरिक्त अब इन गाडीयो से जरुरतंमदों को O2 सिलेण्डर उपलब्ध करवा कर उनकी मदद की जा रही है । तथा इसके साथ ऑक्सीजन सिलेंडर व कोरोना दवाओं की कालाबाजारी न हों इस बारें पुलिस की निगरानी जारी है ।

अब जैसे ही राज्य सरकार के निर्देशो पर सिविल प्रशासन द्वारा जरुरमदों को आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, तो पुलिस के ये ‘कर्मवीर’ बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे हैं । प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं, पुलिस वाहनों से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों तक घर-घर आक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाने के लिये oxygenhry.in पोर्टल बनाया गया है, जिस पर जरूरतमन्द व्यक्ति उपरोक्त पोटल या रेड क्रास सोसायटी, पंचकूला पर अपना पूरा ब्यौरा देकर सिलेंडर घर पर मँगवा सकता है । राज्य पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित नियमित कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने में नागरिक प्रशासन को भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

          सी.आई.डी. इन्सपैक्टर नें अपने निजी कोष से अपनें साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए इस कोरोना काल में डी.सी.पी. पंचकूला को एन-95 मास्क व विटामिन की टेबलेट के पैकेट प्रदान किए ।

                        आज दिनांक 15 मई को इन्सपैक्टर जगबीर सिह जो कि सी.आई.डी युनिट पंचकूला में तैनात है जिन्होनें आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) को अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के लिए इस कोरोना महामारी के सक्रमण से बचनें के लिए 500 एन 95 मास्क एवं 100 विटामिन टेबलेट के पैकेट प्रयोग के लिए दिए है जिन्होनें कहा कि उन्हे 5 महिनें यात्रा भत्ता मिला था । जिस भत्ते की राशि से उसनें मास्क व विटामिन की टेबलेट खरीद कर उन्होनें अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रदान किए गयें ।

 आज इस अवसर पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें इन्सपैक्टर जगबीर सिह का धन्यावाद करते हुए कहा कि यह एक योद्धा के रूप में कार्य हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ आज 15 मई 2021 को निरिक्षक जगबीर सिह (सी.आई.डी. पंचकूला ) नें अपनें साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए 500 एन-95 मास्क व 100 विटामिन टेबलेट के पैकेट डी.सी.पी. पंचकूला को अपनें साथी कर्मचारियो के प्रयोग के लिए दिए गये । इन्सपैक्टर नें कहा कि इस कोरोना महामारी में सबसे पहलें पुलिस कर्मचारी व डाक्टर अपना योगदान दे रहें है जो कि पुलिस कर्मचारियो के कोरोना के सक्रंमण से बचनें के लिए N95 मास्क की आवश्यकता ज्यादा है क्योकिं N95 मास्क बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा देने में काफी मददगार है और इसलिए इस कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में भी मदद कर सकता है N95 मास्क । हालांकि बाकी के साधारण या सर्जिकल मास्क वायरस के ट्रांसमिशन को नहीं रोक सकते । जो माइक्रो बैक्टीरिया और वायरस को अंदर आने से रोकता है । इसी को देखते हुएइन्सपैक्टर जगबीर सिह ने कोरोना काल में अपना साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए एन.95 मास्क विटामिन की टेबलेट प्रदान की गई । जिस पर डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें निरिक्षक जगबीर सिह का धन्यावाद करते हुए कहा कि यह एक सराहीनय कार्य है जिससे पुलिस कर्मचोरियों के काफी मदद मिलगी ।