Thursday, January 16

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से हासिल की ऊंचाई

  • युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन,युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर करते है सराहना
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता निभा रहे एहम भूमिका

न्यूज ब्यूरो(15 मई 2021):

पिछले कोविड लोकडाउन के समय 400 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारो को राशन,फ्रंटलाइनर्स को मास्क-सेनेटाइजर व इसबार 18+ वेक्सिनेशन के लिए 8607883067 हेल्पलाइन जारी कर ऑनलाइन स्लॉट बुक करने व अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की अपने स्तर पर हर सम्भव मदद करने में मददगार साबित हो रहे कांग्रेस छात्र इकाई,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल द्वारा निरन्तर जनहित में किए जा रहे कार्यो को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने सराहना की है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से ऊंचाई हासिल की है।इसके साथ ही धरातल पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो से जहां तो कांग्रेस मजबूत हो रही है वही युवाओ को भी प्रेरणा मिल रही है।दरअसल,युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन प्रेरणास्त्रोत बन रहे है क्योंकि वह समय समय पर प्रदेश व इलाके के युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर सराहना करते नजर आते है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता एहम भूमिका निभाने का काम कर रहे है।

चंद्रमोहन ने दीपांशु की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्हें याद है जब दीपांशु 4-5 वर्ष के थे तब से ही अपने पिता विजय बंसल के साथ आकर उनके साथ राजनीतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेते थे।बचपन से ही अपनी वाक्पटुता से सबको मोहित करते रहे है,अब भी वह विभिन्न मंचो से संबोधित करके जनहित की आवाज उठाते है।बचपन मे उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भजनलाल जी का भी आशीर्वाद मिलता रहा है।

कांग्रेस की छात्र इकाई,NSUI में सबसे कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है।पहले राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर,प्रदेश मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर भी रहे है।इसके साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी रहते हुए राष्ट्रीय खेलो में भी भाग ले चुके है वही वर्तमान में पंजाब विवि से लॉ स्टूडेंट है और महज 21 साल की उम्र में कांग्रेस छात्र इकाई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर व प्रदेश सचिव भी है। शिवालिक विकास मंच के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के भी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष है व अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है।

गत वर्ष हुए कालका कालेज छात्र संघ चुनावो में उन्होंने अपनी टीम को 9-0 से एकतरफा जीत हासिल करवा कर अपने कुशल नेतृत्व को साबित किया था।इसके साथ ही समय समय पर नशों,अवैध माइनिंग व समाजविरोधी चीजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहते है।हाईकोर्ट तक जनहित याचिकाएं दायर कर युवाओ के हितों की बात करते है। अभी अगले साल दीपांशु वकील बनजाएगे जिसके साथ जनसेवा को आगे बढ़ाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने दीपांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी तारिफ़ भी की है।इसके साथ ही कहा ही कि राजनीति में उनका भविष्य उज्ज्वल है तथा इलाके के लिए उनका निःस्वार्थ कार्य आने वाले समय मे उनके राजनीतिक जीवन के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा।