पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम महिलाओ की सहायता के साथ साथ पुलिस कर्मियो को कोरोना के बचाव हेतु (मास्क, हैण्डसैनेटाईजर, दवाईया , तथा खानें पीनें की वस्तुए) उपल्बध करवा रही है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में तैनात पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थ्य बनाए रखनें के लिए श्री मति रेणु माथुर (ग्रीफ काउंसलर) ASI शिवानी व उसकी दुर्गा शक्ति की टीम तथा वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम जिला में तैनात पुलिस कर्मचारी जो इस कोरोना काल में कोरोना से बचाव हेतु मास्क , हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिन की दवाईया तथा खानें पीने की वस्तुए उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारी इस महामारी से बचकर आपकी सेवा कर सकें ।
इसी के तहत पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें उन सभी सस्थांओ का धन्यावाद भी किया है जिन्होनें पंचकूला पुलिस के कर्मचारियो के लिए अपना योगदान दिया है जैसे की अरविन केयर कम्पनी, बिग दवा बाजार, नन्हे कदम, जैसी सस्थाओ नें पुलिस के सहयोग के लिए अपना योगदान देते हुए मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिल दवाईया व जुस उपलब्ध करवाया है
पुलिस उपायुक्त पंचकूला का कहना है कि अपनें आप को सुरक्षित रखकर अपनी डयुटी करें व अपना ख्याल भी रखें व इस कोरोना महामारी के बजाव हेतु नियमों की पालना करें व इन नियमों की पालना भी करवायें । अगर कोई किसी प्रकार की कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई भी करें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
ऑक्सिजन लेवल चेक करने के लिए न फंस जाएं फेक ऑक्सिमीटर ऐप के जाल में, खाता हो सकता है खाली :- डी.सी.पी. पंचकूला
कोरोनावायरस की जांच का दावा करने वाले फेक Oximeter App से बचें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें फेक Oximeter App के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना सकंट जारी है परन्तु इसी के साथ कई ऑनलाइन फ्रॉड इस का फायदा उठा रहें है तथा आपको बता दें कि आजकल Oximeter की बढ़ती डिमांड को देखते हुए काफी ऐसे ऐप्स तैयार किए गये है जो आनलाईन ऐप के जरिए आपका ऑक्सीजन लेवल चेक करने का दावा करते हैं Oximeter मरीज के ऑक्सीजन स्तर को चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कोरोना से पीड़ित मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है वे ओक्समीटर के साथ ही ओक्समीटर ऐप्स का भी सहारा ले रहे हैं । लेकिन, साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं । ओक्समीटर ऐप को साइबर अपराधियों ने भी निशाना बनाया है रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐप्स सही रीडिंग भी नहीं देते हैं, जिसकी वजह से लोक घबरा जाते हैं इस लिए इस प्रकार के ऐपस सें अपना ऑक्सीजन लेवल चैक ना करें । Oximeter सें ही अपना ऑक्सीजन लेवल चैक करें ।
-फेक ऑक्समीटर ऐप (Fake Oximeter App) :- इंटरनेट पर Fake Oximeter App के कई लिंक उपलब्ध हैं. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति के फोन लाइट, कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने का दावा करते हैं वे यूजर्स के फोन में बैंक डिटेल्स, कॉन्टैक्ट, फोटो और दूसरी फाइलों तक पहुंच के लिए भी पूछ रहे है. हालांकि, फेक ऑक्समीटर ऐप से संबंधित हैकर्स यूजर्स के फिंगरप्रिंट डेटा के जरिए डिवाइस से बैंक डिटेल्स, गुगल पे,फोन पें, पे टीम जैसी एप की जानकर सें आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं । और यह ऐप न केवल गलत रीडिंग दे सकता है, बल्कि आपके मोबाइल से डेटा भी चोरी कर सकता है. यह ऐप साइबर अपराधियों के लिए एक नया हथियार बन गया है. इसलिए, पंचकूला पुलिस नागरिकों को इससे दूर रहने का निर्देश दे रही है । मेडिकल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि चिकित्सकीय रूप से सिद्ध ऑक्समीटर से ही अपने ऑक्सीजन लेवल नापना जरूरी है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें आटो चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 06 अप्रैल 2021 को आटो चोरी के मामलें में कल दिनाक 13 मई को आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमन कुमार पुत्र शैहदेव, सुमित पुत्र पप्पु तथा सोनू साह वासी कजहेडी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 14.04.2021 को शिवजी पुत्र कुमेर सिह वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.04.2021 को शाम 4 बजे जब वह अपनें आटो खडा किया तो अगले दिन 06.04.2021 को समय 2.00 ए.एम पर देखा तो वहा पर आटो नही मिला । जिसको आसपास तलाश किया तो नही मिला जिसको किसी नामालूम व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस पर पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान तफतीश कल दिनाक 13 मई को आटो चोरी करनें वालों तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा चोरी किये गये आटो को बरामद करके मालिक के हवालें किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
पंचकूला पुलिस नें 5 लाख रुपये की भैंसे चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करके चोरी की गई भैसों को बरामद करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु कडी कार्यवाई करते हुए दिनाक 9 म्ई को गाँव रजीपुर से चोरी हुई 8 भैसें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू पुत्र ओमी वासी झुंग्गी कोटाहा जिला मान्सा पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 12.5.2021 को शिकायतकर्ता हंसराज पुत्र जाति राम वासी रज्जीपुर पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 09 मई को सुबह अपनी भैंसो को चरानें के लिए नदी में ले गया तो तभी कुछ देर बाद उसके उसकी भैसें वहा पर नही मिली । शिकायतकर्ता नें अपनी भैंसो की आसपास तलाश की गई परन्तु नही मिली तभी सुचना प्राप्त की गई की चोरी की भैंसो को कोई व्यकित कुछ भैसो को बेच दिया गया है व कुछ भैसों को ले गया । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर शिकायत प्राप्त होनें पर भैसें चोरी करनें वालें आरोपी के खिलाफ धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले की आगमी जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 मई को भैसें चोरी करनें वाले आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । चोरी की गई भैसों की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये की कीमत है । जो पुलिस नें आरोपी के द्वारा 6 भैसे को जिला मान्सा पंजाब से व 2 भैसें करणपुर से बरामद की गई । जो आज आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 मई 2021 :
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें खडक मन्गोली मर्डर करनें वालें 9 आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 5 मई 2021 को खडक मन्गौली पंचकूला में मर्डर के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र हरिराम, मौ0उसमान पुत्र मौ0 इनाम, विशाल उर्फ ज्ञानी पुत्र सुरेन्द्र , अर्जुन पुत्र पप्पु , राजीव पुत्र कपुर चन्द तथा विनय पुत्र राज सिह वासियान खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 06.05.2021 को शिकायतकर्ता काजल वासी खडक मन्गौली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.05.2021 की रात्री को उसका पति कर्ण पुत्र रमेश वासी खडक मन्गौली पंचकूला जब वह घुमनें के लिए बाहर गया तो वहा पास ही उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य 10-12 लडके के साथ उसके पति की कुछ कहा सुनी हो गई । जो शिकायतकर्ता के पति के साथ लडाई झगडा मारपीट लाते घुसे मारें जो मारपिटाई के दौरानें किसी एक लडके नें कर्ण के साईड में चाकू मार व वही पर लहु लुहान हो गया जिसका पास झाडियो में फैंक दिया । जिस पुलिस को सुचना दी गई पुलिस नें मौका पर पहुँच कर आगामी कार्यवाई की गई । व प्राप्त शिकायत पर धारा 148/149/302/506188/269/270 आई.पी.सी.&डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाकर मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 13 मई को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरिपयो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा । इस मामलें में पहलें तीन आरोपी (गौरव, अमित,अनिल) को 08 मई को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में आगामी पुछताछ करते हुए अन्य सलिप्त उपरोक्त 6 आरोपियो को कल दिनाक 13 मई को गिरफ्तार किया गया । जो आज दिनाक 14 मई को 9 आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।