Thursday, January 16

कोरोना महामारी में संकटमोचक बनकर उभरे होशियारीलाल शर्मा
-स्व. श्रीमति रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा ने शुरू की एम्बुलेंस सेवा
सिरसा।
 कोरोना महामारी के दौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा व उनका पूरा परिवार संकट मोचक की भूमिका में सामने आया है। स्व. श्रीमति रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा की ओर से नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, जिसके तहत 30 किलोमीटर के दायरे में कोविड मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। इस सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं संस्था के प्रमुख होशियारीलाल शर्मा ने कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा से ही सिरसा वासियों की सेवा में समर्पित रहा है। इस वक्त राष्ट्र एक बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ट्रस्ट द्वारा मास्क, दवाईयां व सेनिटाइजर पहले ही नि:शुल्क वितरित किए जा रहे है लेकिन जिस तरह मौजूदा दौर में कोरोना केस बढ़ रहे है, ऐसे में ट्रस्ट ने महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसके तहत रोगियों को अस्पतालों तक नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर हीरालाल शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, रतन गेदर, संगीत कुमार, मोहित शर्मा, कृष्णलाल घोडेला, कृष्ण कुमार जोशी, तरुण चौहान, सुखविंद्र, विशाल कुमार, हरीश सोनी भी मौजूद थे।
-होशियारीलाल शर्मा ने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा 30 किलोमीटर के दायरे में रहेगी। आज से यह एम्बुलेंस शुरू हो गई है। इस सेवा को संचालित करने के लिए हैल्पलाइन नंबर 7404343108, 7404345108   शुरू किया गया है, जिस पर किसी भी वक्त कॉल कर हैल्प ली जा सकती है। इस पर पूरी टीम काम करेगी। जैसे ही मदद के लिए कॉल आएगी, तुरंत एम्बुलेंस वहां पहुंचेंगी और मरीज को 30 किलोमीटर के  दायरे में अस्पताल पहुंचाएगी।
बता दें कि वर्ष 2020 में जब देशभर में लॉकडाउन लगा था, तो ट्रस्ट ने सहायता हेतु द्वार खोल दिए थे। दवा से लेकर खाना, सब वितरित किया जा रहा था। गांव गांव जाकर लोगोंं में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए थे और राशन व भोजन का लंगर लगाया गया था। जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन हजारों लोगों में अन्न सेवा की गई थी। इसी कड़ी में अब ट्रस्ट ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की है, जिससे जरूरतमंद परिवार लाभान्वित होंगे।
सामाजिक व धार्मिक कार्यों मेंं ट्रस्ट की अग्रणी भूमिका रही है। ट्रस्ट द्वारा रक्तदान कैंप, अंग वितरण कैंप, धार्मिक कार्यक्रम नानी बाई का मायरो इत्यादि संचालनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की जाती रही है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा किसान आंदोलन में भी पूरा सहयोग दिया गया। किसानों के लिए खाद्य सामग्री व त्रिपाल और जरूरी सामानों को भेजकर ट्रस्ट ने किसानों की मदद की।