Thursday, January 16

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

एम.एल बन्सल नें पुलिस के पुलिस कर्मीयो के लिए इलाज के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान को प्रदान की गई

                      कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रही है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इसी भावना के साथ आज श्री एम.एल बन्सल व उनकी पत्नि नें पचंकूला पुलिस के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान प्रदान की गई ।

इस दौरान वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें  श्री एम. एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस मशीन को प्रयोग हम जो पुलिस कर्मी कोरोना पोस्टिव आ जाते है उनकी इलाज के लिए यह मशील काफी सहायक सिद्द होगी । इस दौरान कोविड-19 सैन्टर टीम PSI गुरपाल व PSI अजय मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

श्री एम.एल बन्सल नें पुलिस के पुलिस कर्मीयो के लिए इलाज के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान को प्रदान की गई

                      कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रही है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इसी भावना के साथ आज श्री एम.एल बन्सल व उनकी पत्नि नें पचंकूला पुलिस के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान प्रदान की गई । जिन्होनें एक मानवता की मिशाल पेश की है । जिस पर वैलफैयर इन्सपैक्टर नेंहा नें श्री एम.एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि आप नें पुलिस के लिए एक काफी सहायकपुर्णक मशीन दी गई है जिसको कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियो के लिए प्रयोग करके कोरोना सक्रमण से रिकवर किया जायेगा ।

इस दौरान वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें  श्री एम. एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस मशीन को प्रयोग हम जो पुलिस कर्मी कोरोना पोस्टिव आ जाते है उनकी इलाज के लिए यह मशील काफी सहायक सिद्द होगी । इस दौरान कोविड-19 सैन्टर टीम PSI गुरपाल व PSI अजय मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

ट्रैफिक पुलिस पिन्जौर-कालका नें ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 645 तथा कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करनें वालें बिना मास्क के 291 लोगो के काटे चालान व कहा कि कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना भी करें । ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार (कालका –पिंजौर)

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्सपैक्टर राजेश कुमार (इन्चार्ज ट्रैफिक कालका-पिन्जौर) नें कहा कि जैसे इस कोरोना काल में लाकडाऊन के नियमों की पालना के साथ साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना भी जरुरी है । ताकि ट्रैफिक में होनें वालें दुर्घटनाओ से बच सकें । तथा कहा कि कुछ लापरवाह लोग जो कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें में आनाकानी करते है जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाती है ।

पिन्जौर कालका ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि कालका –पिंजौर में ट्रैफिक को सुचारु रुप सें चलानें के लिए ट्रैफिक पुलिस के 7 नाकें लगाए हुऐ । जिनसें ट्रैफिक में चल रहें वाहनों पर निगरानी की जा रही है । तथा इस दौरान ट्रैफिक व कोविड-19 की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाती है तथा सख्त हिदायत दी जाती है इन्सपैक्टर ट्रैफिक इन्चार्ज राजेश कुमार नें कहा कि 1 मई से लेकर अब तक ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 645 लोगो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए जा चुके है । तथा मास्क का प्रयोग न करनें वालों के खिलाफ 291 लोगो के चालान किए जा चुके है जो अब तक ट्रैफिक कालका-पिंजौर अब तक 4643 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है ।

ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें कहा कि ट्रैफिक कालका पिन्जौर की टीम इस कोरोना काल में कोरोना से बचनें के लिए नियमों की पालना करनें के लिए समय समय पर जागरुक कर रही है इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की व ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालें के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है ।

। इस दौरान ट्रैफिक इन्चार्ज राजेश कुमार नें कहा कि इस कोरोना काल में अपनें आपको सुरक्षित रखें व घऱ पर रहें बेवजर घर से बाहर ना निकलें । आपके सहयोग से ही इस कोरोना महामारी पर पाबन्दी लगाई जा सकती है ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें बस चालक, परिचालक को किया गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो पुलिस चौकी सैक्टर 07 के इन्जार्ज उप0नि0 बच्चु राम व उसकी टीम नें लाकडाउन के दौरान कल दिनाक 11 मई को बिना अनुमति के बस चलानें वालें चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नईम पुत्र जाखीर वासी जिला मेरठ (यु0पी0) तथा बदरे आलम पुत्र शेरजमा वासी मेरठ (यु0पी0) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला की टाम कोविड-19 की डयुटी के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए माजरी चौक पंचकुला के पास मौजुद थें । जो देखा कि यु0पी0 रजिस्ट्रेशन नम्बर की बस जिसमें 50 सवारिया बैठी थी । जो चालक परिचालक के द्वारा कोविड -19 के नियमों की उल्लँघना की जा रही थी । जो बस में ज्यादा सवारियो होनें के कारण भीड के कारण कोविड-19 के नियमों की उल्लघना की जा रही थी । जो बस के चालक व परिचालक के खिलाफ धारा धारा 188,269,270 भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें करिन्दो को किया काबू

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र रमेश चन्द वासी बरल धर्मपुर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 10 मई को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम लाकडाऊन की पालना कराने के लिये मार्कीट सैक्टर-5 पंचकूला में मौजूद था तभी मुखबर खास नें पुलिस को सुचना दी कि बेला बिस्टा के पास जो ठेका से शटर मे से एक व्यकित को शराब लेते हुए देखा है जो सुचना पाकर पुलिस की टीम ठेका शराब सैक्टर 05 पंचकूला में पहुँचे जहा पर ठेका के मालिक को आग्रह किया है कि इस महामारी के दौराने कोई भी शराब की ब्रिकी नही होगी क्योकि सरकार द्वारा शराब ब्रिकी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। जो ठेका शराब पर करिन्दा ने ठेकेदार से साथ मिली भगत करके शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर करीन्दे के द्वारा मिलीभगत होकर शराब की बिक्री करके धारा 188, 269, 270,120बी भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया गया । तथा आरोपी को कल दिनाक 11 मई को गिरफ्तार करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें करिन्दो को किया काबू

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र रमेश चन्द वासी बरल धर्मपुर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 10 मई को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम लाकडाऊन की पालना कराने के लिये मार्कीट सैक्टर-5 पंचकूला में मौजूद था तभी मुखबर खास नें पुलिस को सुचना दी कि बेला बिस्टा के पास जो ठेका से शटर मे से एक व्यकित को शराब लेते हुए देखा है जो सुचना पाकर पुलिस की टीम ठेका शराब सैक्टर 05 पंचकूला में पहुँचे जहा पर ठेका के मालिक को आग्रह किया है कि इस महामारी के दौराने कोई भी शराब की ब्रिकी नही होगी क्योकि सरकार द्वारा शराब ब्रिकी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। जो ठेका शराब पर करिन्दा ने ठेकेदार से साथ मिली भगत करके शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर करीन्दे के द्वारा मिलीभगत होकर शराब की बिक्री करके धारा 188, 269, 270,120बी भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया गया । तथा आरोपी को कल दिनाक 11 मई को गिरफ्तार करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

 क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान शराब बेचते हुए किया गिरफ्तार

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरान  अवैध शराब बेचनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रजत पुत्र किशन वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 11 मई को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध व अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए नाडा साहिब के पास मौजूद थे । तभी मुखबर खास नें सुचना दी की रजत उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि खडक मन्गौली पंचकूला में सरेआम गली में शराब बेच रहा है तभी सुचना पाकर क्राईम ब्रांच मौका पर पहुँची की वहा पर एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर खडा था जो पुलिस की पार्टी को देखकर तेज कदमों से जानें लगा जिसको साथी मुलाजमान नें काबू किया । काबू करके व्यक्ति के पास से कट्टे के अन्दर सें 10 बोतल बरामद की । जो लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें पर जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा हरियाणा आबकारी अधिनियम एवं डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान सट्टेबाजी करते हुए व्यक्ति को किया गिरफ्तार

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरा जुआ खेलते आरोपी को किया गिरफ्तार  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलजीत सिह उर्फ सरदार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध में गस्त पडताल व अपराध रोकथाम के लिये ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकुला के पास मौजूद था तभी मुखबर खास सूचना दी कि बलजीत सरदार वासी गाँव नाडा साहिब जो गाँव देवीनगर सैक्टर 03 पंचकुला में माडी के पास जगह सरेआम पर गली में सट्टा खाईवाली कर रहा है और ऊंची-2 आवाज में कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है लगाया गया नम्बर आने पर कमीशन काट कर एक रूपये के बदले 80 रूपये मिलेगें वा नम्बर ना आने पर लगाई गयी राशि हजम समझी जायेगी । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें नकली ग्राहक तैयार करके रेड की गई । जहा से उपरोक्त आरोपी को सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 3150 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में जुआ अधिनियम व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्टर 2005 एव आई.पी.सी की धारा 188/269/270 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धक पुलिस थाना सैक्टर 20 व उसकी टीम नें दिनाक 20 अप्रैल 2021 को आशियाना काम्पलैक्श के पास लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव कुमार उर्प पप्पी पुत्र प्रमोद कुमार आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जगदीश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पंचकूला जो कि शीशा एल्मुनियम का कार्य करता है जो दिनाक 20 अप्रैल 2021 को करीब 8.30 पी.एंम पर जब काम खत्म करके अपनें घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में 8-10 लडको नें घेर कर मोटरसाईकिल रुकवाकर जेब में पचास हजार रुपये व मोबाईल लुट लिये व मार पिटाई की । तभी वहा चिल्लानें की वजह से काफी लोग इकट्ठे हो गयें  । घायल को सैक्टर 06 पंचकूला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया । जिस बार पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत प्राप्त करनें पर मामला धारा 341,395 भा0द0स0 का पाया जानें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 341/395 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 11 मई 2021 को वारदात को अनजाम देनें वालें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें का अनुसधान जारी है मामलें की आगामी जाँच तफतीश की जा रही है जो मामलें में सलिप्त आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।