मेडिकल कालेज के चिकित्सो के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
राहुल भारद्वाज:, सहारनपुर:
सहारनपुर कोरोना महामारी को मात देने के लिए आज एक बार फिर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज पिलखनी का निरीक्षण कर कोरोना पीड़ित मरीजों का हाल जाना तथा मेडिकल कालेज के चिकित्सो के साथ तत्काल बैठक कर कोरोना की मार झेल रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज पहुंचते ही सबसे पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा यहां मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना मरीजो का बारिकी से हाल जाना तथा यहां सक्रिय चिकित्सको से वार्तालाप कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।यही नहीं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चिकित्सको को यह भी कहा गया,कि मरीजों के इलाज में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इसके बाद जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सको की एक बैठक ली गयी।घंटों चली इस बैठक में समस्त चिकित्सको को निर्देशित किया गया,कि सभी चिकित्सक मरीजों को आॅक्सीजन से लेकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये,ताकि मरीज ठिक होकर अपने घर जाये।इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण कर यहां सक्रिय कर्मचारियों को भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।यही नहीं कोविड-19 के चलते आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा बेहट थाने में कोविड हेल्प डेस्क केयर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।यही नहीं थाने में प्रचलित अभिलेखों का भी कप्तान साहब द्वारा अवलोकन कर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। आपको बता दें,कि इस वक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारी रात दिन एक कर कोविड सेन्टरो का बार-बार निरीक्षण कर मरीजों के हालात से संबन्धित पल-पल की जानकारी लेने में लगे हैं।Attachments area