-कांग्रेस नेता बोले, झूठे आंकडे प्रस्तुत कर गुमराह करना बंद करें सरकार
सतीश बंसल सिरसा:
अस्पतालों में ऑक्सीजन व वैंटीलेटरों के न होने से लचर व चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने आज नागरिक अस्पताल के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। यह जानकारी जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया ने दी। धरने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा, कालांंवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविड के इस दौर में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। मौजूदा परिदृश्य की बात करें, तो अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमराई हुई है हालांकि सभी अस्पताल उपचार के नाम पर लूट कर रहे है। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है कि गरीब व्यक्ति की मौत हो रही है। सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें, ताकि हर व्यक्ति का उपचार बेहतर ढंग से हो। उपचार के नाम पर हो रही लूट को बंद किया जाए और ऐसे अस्पतालों पर तालाबंदी की जाए, जो इस विपदा में स्वयं की जेबें भरने में लगे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर प्रशासन से लेकर सरकार के आला मंत्री निरंतर झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहे है लेकिन अब ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अब सरकार व प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार न किया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी। वहीं गत दिवस संजीवनी अस्पताल के बाहर महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसकी जांच होनी चाहिए व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं इस दौरान मांग जताई गई कि जिला के सभी सीएचसी व पीएचसी अस्पतालों को भी कोरोना केयर सेंटर बनाया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक ही उपचार मिल पाए। इस मौके पर रतनलाल गेदर, रणबीर बेनीवाल, योगेश सांगवान, एडवोकेट मनीष ढिल्लों, अशोक चिंडालिया, नथा सिंह जाखड़, हरीश सोनी व संगीत मौजूद थे।