Thursday, January 16

गांव खतरावां में हुए मनदीप उर्फ हरप्रीत उर्फ गीता के ब्लाइंड मर्डर का सीआईए सिरसा सीआईए कालांवाली पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटों में खुलासा

सतीश बंसल सिरसा , 12 मई जिला की सीआईए सिरसा व सीआईए कालांवाली की संयुक्त टीम ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व सीआईए कालांवाली इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल की संयुक्त टीम ने गांव खतरावां में हुए मनदीप उर्फ गीता के ब्लाइंड मर्डर का मात्र 24 घंटों में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मृतक मनदीप उर्फ गीता के सगे चाचा वकील सिंह उर्फ वकीला पुत्र साहब सिंह वासी खतरावां जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 10.5.2021 को गांव खतरावां में रात्री के समय अपने मकान में सो रहे नौजवान युवक मनदीप की तेजधार हथियार से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने मृतक की माता गुरप्रीत के ब्यान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की । मौका पर सीआईए सिरसा, सीआईए कालांवाली व बड़ागुढ़ा की टीमों ने पहुंचकर मौका का मुयायना किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने तुरंत सीआईए सिरसा व सीआईए कालांवाली की एक विशेष टीम का गठन कर वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिये।

सीआइए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली की मृतक गीता नशा करने का आदी था जो नशे को लेकर अक्सर घर में झगड़ता रहता था । सीआईए टीम ने मृतक के परिजनों से अलग अलग पूछताछ की तो मृतक के चाचा वकील के बयान मेल नहीं खा रहे थे । वह बार बार सीआईए टीम को बरगलाने की कोशिश करता रहा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा 6/7 साल से चिटा व स्मैक पीने का आदी था । वह घर से कीमती सामान उठाकर बेच देता था । समझाने पर उसके साथ व अपनी मां के साथ मारपीट करता था । घटना के समय भी मृतक ने अपने चाचा से नशे के लिए 5000 रुपए मांगे थे मना करने पर दोनों मे झगड़ा हुआ था। उसके बाद आरोपी वकील सिंह ने शराब पी और जैसे ही मनदीप उर्फ गीता सो गया तो आरोपी वकील सिंह ने घर में रखी सब्बल उठाकर अपने भतीजे के सिर में ताबड़तोड़ बार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने मृतक की मां को जगाया और झूठी कहानी बताई कि दो अज्ञात युवकों ने गीता के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है जो में गेट से भाग गए है । फिर आरोपी ने गांव वालों को भी झूठी कहानी सुनाई । आरोपी वकील सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट व NDPS एक्ट के दो मुकदमें दर्ज हैं । जिसमें वह 10 साल की सजा भुगत चुका है । आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।