Thursday, January 16

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार  

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर के प्रबन्धक निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें अवैध शराब सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमुख सिह पुत्र लक्षमण सिह वासी चौना चौक पिन्जौर तथा महिन्द्र पाल पुत्र हरिचन्द वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।

कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त प़डताल करते हुए मल्लाह चौक के पास मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को मुखबर खास नें सुचना दी की गुरमुख नाम का व्यकित जो अपनी करियाणा के दुकान में शराब की बिक्री कर रहा है । जो सूचना पाकर पुलिस थाना पिन्जौर की टीम शिमला हाईवे के पास करियाणा की दुकान पर पहुँची जहा पर उपरोक्त व्यकित हाजिर मिला व शक के आधार पर दुकान की तालाशी लेने पर दुकान से एक नीले रंग के कटटा प्लास्टिक से 15 बोतल देसी शराब मार्का ताजा संतरा वा एक गत्ते की खाकी रंग की पेटी से 5 बोतल देसी शराब मार्का चार्ली संतरा,तथा एक गत्ते की खाकी रंग की पेटी से 12 बोलत देसी शराब मार्का ताजा माल्टा व कटटा प्लास्टिक बा रंग सफेद से 28 आधा देसी शराब मार्क ताजा सन्तरा बरामद हुई जो कुल बोतल 46 शिनाख्त की गई । जो पुलिस नें आरोपी के खिलाफ लॉकडाउन शराब पर पुर्ण रुप से पाबन्दी होनें के बावजुद धारा 188/269/270 भा0द0स0, हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020  व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इसके अलावा कल दिनाक 10 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें पिन्जौर गार्डन के पास एक व्यकित को हाथ में लिये कट्टे सहित 5 बोतलों सहित काबू किया गया । आरोपी को 5 बोतल सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0, हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020  व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिन्द्र पाल पुत्र हरि चन्द वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें पाँच करिन्दो को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पंचकूला पुलिस नें लक दिनाक 10 मई को अलग अलग थाना क्षेत्र की टीम नें अलग अलग ठेका से चोरी छुपके शराब बेचनें के मामलें में चार करिन्दो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दिनेश मेहरा पुत्र अर्जुन मेहरा वासी हाऊंसिग काम्पलैक्स सैक्टर 14 पंचकूला, कृष्ण चन्द पुत्र शेर सिह वासी सकेतडी तथा सन्दीप कुमार पुत्र ध्यान सिह वासी सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला, सुनील जैन पुत्र फुल चन्द वासी जैन मार्किट कालका तथा अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

आरोपी दिनेश मेहरा पुत्र अर्जुन मेहरा वासी हाऊंसिग काम्पलैक्स सैक्टर 14 पंचकूला को थाना मन्सा देवी क्षेत्र मे स्थित मोटर मार्किट मनीमाजरा के पास ठेका के करिन्दे को गिरफ्तार करके धारा 188/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।

आरोपी कृष्ण चन्द पुत्र शेर सिह वासी सकेतडी तथा आरोपी सन्दीप कुमार पुत्र ध्यान सिह वासी सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला को ठेका शराब सकेतडी के पास से गिरफ्तार करके पुलिस थाना मन्सा देवी में धारा 188/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।

आरोपी सुनील जैन पुत्र फुल चन्द वासी जैन मार्किट कालका को कालका बाजार के अन्दर से बनें ठेका के अन्दर से चोरी छुपके शराब बेचनें के मामलें में गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 88/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

आरोपी अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ को माजरी चौक पर बनें ठेका से चोरी छुपके से चोरी बेचनें के मामलें में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के खिलाफ धारा धारा 88/269/270 भा0द0स0, एंव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाई कई गई ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि लॉकडाउन के दौरान के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालों को बख्स नही जायेगा । जो पुलिस की टीम सिविल पाश्चात में तैनात होकर निगरानी की जा रही है अगर कोई किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामनें आई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इस लिए इस लॉकडाउन के दौरान घर पर रहें सुरक्षित रहें व बेवजह घर के बाहर ना जायें । इसके साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस 15 मामले दर्ज  किये कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021

U & I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी नें इस कोरोना काल में पुलिस कर्मियो के लिए ए.सी.पी.पंचकूला को मास्क दिए गयें 

                                   कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इस भावना के साथ आज 11 मई 2021 को U and I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी से दीपक कुमार नें ए.सी.पी. पंचकूला श्री मति ममता सौदा (HPS),  को 200 मास्क वितरित किए गयें । जो इस कम्पनी पिछलें वर्ष 2020 में कोरोना काल में पुलिस कर्मचारियो व अन्य लोगो की सेवा मास्क व फेश सील्ड इत्यादि बांटे कर पुलिस का सहयोग किया था ।

सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री ममता सौदा (HPS) नें श्री दीपक कुमार को U and I मोबाईल एक्सैजरी कम्पनी का धन्यावाद करते किया व कहा कि इन मास्क कोरोना काल में डयुटियों पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो को प्रदान किए जायेगें ताकि इस कोरोना काल में पुलिस कर्मचारी अपनें आपको इस सक्रमण से बचा सकें । इन सभी मास्क को वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम के द्वारा पुलिस नाको पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो व अन्य को वितरित किए जायेंगें ।

इस दौरान वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान व उसकी टीम मौजूद रही ।  

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 11 मई 2021

  क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते तीन आरोपियो को दबौचा ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 10 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरा जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु पुत्र महीपाल सिह वासी पुराना पंचकूला, प्रमोद कुमार पुत्र सतबीर सिह वासी पुराना पंचकूला तथा गोविन्द पुत्र हरिकिशन वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए माजरी चौक पंचकूला के पास मौजूद थे । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि पुराना पंचकूला में बनी ट्रक युनीयन में बनी झोपडियों में सट्टेबाजी का काम चल रहा है । जो सुचना पाकर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर अपनी टीम नें रेड की गई जो पुलिस की टीम ट्रक युनियन में बनी झौंपडी के अंदर बैठकर एक से बारह अंक तक के चार्ट पर एक चकरी के माध्यम से जिसके उपर भी एक से बारह अँक अंकित हैं आने जाने वाले लोगों को आवाज लगा कर कह रहे हैं कि आओ और अपनी अपनी किस्मत आजमाओ। चार्ट में दर्शाये गये एक से बारह अंक तक किसी भी अंक पर रुपयों दवारा सट्टा लगाओ। यदि लगाया गया अंक आया तो 10 रुपये के बदले 100/- रुपये दिये जायेंगे। यदि लगाया गया अंक नही आया तो सट्टा में लगाई गई रकम हजम समझी जायेगी। जो पुलिस की टीम नें मौका पर से तीन व्यक्तियों को चार्ट व चकरी सहित काबु किया और नाम पते पुछे जो पहले ने अपना नाम महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु पुत्र महीपाल सिंह वासी मकान नंबर 432 गेट नंबर 3 पुराना पंचकुला बतलाया । दुसरे व्यक्ति ने प्रमोद कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी मकान नंबर 101 गेट नंबर 4 खडक मंगौली पुराना पंचकुला बतलाया व तीसरे व्यक्ति ने गोविन्द पुत्र हरिकिशन वासी मकान नंबर 1018 गेट नंबर 4 खडक मंगौली पुराना पंचकुला बतलाया। जो तीनों व्यक्तियों की विधिपुर्वक तलाशी अमल में लाई गई। जो महेन्द्र कुमार उर्फ छोटु उपरोक्त की पहनी पैंट की जेब से कुल 7760/- रुपये, प्रमोद कुमार की पहनी पैंट की जेब से 2640/- रुपये व गोविन्द की पहनी पैंट की जेब से 2360/- रुपये मिले। जो उपरोक्त तीनों व्यक्तियों से बरामदा कुल राशी 12760/- रुपये व चार्ट व चकरी को बतौर वजह सबुत बजरिया फर्द कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियो के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान धारा 188, 269, 270 भा0द0स0 व 51-बी, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।