सतीश बंसल सिरसा, 11 मई।:
सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत मदर्स डे मनाया जिसके अंतर्गत विद्यालय द्वारा संचालित वेब ऑनलाइन साइट के माध्यम से कई गतिविधियां संपन्न की गई । इस अवसर पर कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों ने नृत्य कर बहुत शानदार प्रस्तुति की और वही कक्षा पांचवी से छठी के बच्चों ने पेंटिंग कर सबका मन मोह लिया । कक्षा नौवीं से बारहवीं की छात्राओं ने मां की सुंदर प्रतिमा की वीडियोज बनाकर दिखाते हुए सब को भावविभोर कर दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजु बाला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मातृ दिवस मनाने का कोई एक विशेष दिन नहीं होता है क्योंकि मां की ममता किसी भी दिन की मोहताज नहीं होती बल्कि हर दिन ही मातृ दिवस होता है और इसी के साथ उन्होंने बच्चों को आगे भी ऐसे ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य अंजु बाला जी ने मां के सुंदर रूप की परिभाषा देते हुए प्यारे से मैसेज के साथ मदर्स डे विश किया। इसी के साथ जैन स्कूल की सारी प्रबंधक कमेटी ने सभी विद्यार्थियों और उनकी माताओं को मातृ दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी।