Thursday, January 16

सतीश बंसल, सिरसा 11 मई :

आमिर सत्या फांऊडेशन सिरसा द्वारा ‘ऑन लाईन रूबिक्स क्यूÓ का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से 113 प्रतिभाशाली बच्चोंं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को ऑन लाईन रहते हुए तीन मिनट के अन्दर-अन्दर रूबिक्स क्यू हल करने का टास्क दिया गया था, जिसके तहत 105 प्रतिभागियों ने इस निर्धारित अवधि में रूबिक्स क्यू बनाकर ‘ओएमजी बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डÓ में अपना दर्ज कर करवाया। प्रतियोगिता में गुरूग्राम से विहान शर्मा ने मात्र 13 सैंकंड में रूबिक्स क्यू हल करके प्रथम स्थान, कर्नाटक से युक्ता ने 17.74 सैकंड के साथ दूसरा स्थान तथा सिरसा से युवराज शर्मा के सुपुत्र नकुल शर्मा ने 20 सैकेंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए आमिर सत्या फांऊडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अमन लवली मोंगा ने बताया कि फाऊंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष से प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करके उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया, जिसमें स्थानीय बरनाला रोड स्थित ‘रैनबोज माईंड स्टूडियोÓ के संचालक राकेश फुटेला का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर फाऊंडेशन में उत्साह का माहौल है तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।