Thursday, January 16

सतीश बंसल सिरसा 8 मई :

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविल सिसोदिया ने आज सामान्य अस्पताल सिरसा में कोरोना वैक्सीन लगवाई और सभी शिक्षकों से आह्वान भी किया कि वह इस महामारी में कोरोना वैक्सीन को अवश्य लगवाएं तभी इससे बचा जा सकता है। सिसोदिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस महामारी में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न कोविड-19 केंद्रों में लगाई गई है और प्रत्येक शिक्षक इन ड्यूटियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी व जान जोखिम के साथ निभा रहा है। यह वैक्सीन लगाना इसलिए भी बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि हम अपनी वह अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सके। सिसोदिया ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह मीडिया व अन्य संसाधनों से छात्र अभिभावक व आमजन को जागरूक करें की 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को अपने नजदीक स्थित सेंटरों पर जाकर करोनारोधी वैक्सीन लगानी चाहिए ताकि करोना कि इस दूसरी लहर को यही रोका जा सके। युवा व  बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस महामारी को भूल कर भी हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक खुद कोविड गाइडलाईन की पालना करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। घर से बाहर तभी निकले जब कोई अति जरूरी कार्य हो और मास्क पहन कर निकले। हाथों को बार-बार धोए और समाजिक दूरी बनाकर रखें। सिसोदिया ने प्रशासन से यह मांग कि है यदि ड्यूटी दौरान  शिक्षक कोरोना ग्रसित हो जाता है तो प्रशासन अपने स्तर पर कैशलेस पालिसी के अंतर्गत उसका इलाज करवाए और अगर मृत्यु हो जाती है तो मुआवजा राशि प्रदान की जाए।