Thursday, January 16

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें जिला वासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना सक्रमँण के नियमों बारे लापरवाही ना बरते चाहें वह आपके खुद के स्वास्थ्य के बारें में हो या कानूनी बारें हों । 

                          पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें पंचकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी किये गये आदेशो की पालन करें व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । तथा कोरोना महामारी के सक्रमण के बारे लापरवाही ना बर्ते घर पर रहें सुरक्षित रहें । तथा कहा कि किसी भी प्रकार की उल्लंघना बरदास्त नही की जा सकेगी । जो कोई बिना मास्क के पाया गया या इस लाकडाऊन के दौरान बेवजह घुमता पाया गया या बिना अनुमति या बिना पास दुकान खोलकर ग्राहको की भीड लगाई तो उनके खिलाफ धारा 188 अन्य भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जायेगा । राज्य सरकार नें लाक़डाऊन मानवता की भलाई के लिए लगाया गया है ताकि इस कोरोना सक्रमण को फैलनें से रोका जा सकें । कोरोना सक्रमणं की चैन को तोड जा सकें । खुद को व अपनें परिवार को भी बचायें । एक बार फिर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) आपके लोगो से अपील कर रहे है कि आप घर से बाहर ना निकलें । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें आज लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें  कम्युटर हारट्रोन स्कील सैन्टर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी निगरानी करके सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा इसके अलावा बेवजह बिना प्रमिशन के अजरुरतमंद दुकान खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है ताकि भीड इक्टठी ना हो व कोरोना का सक्रमण के चैन को तोड सकें । परन्तु इसके बावजुद भी लोग लापरवाही कर रहे है पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि कोरोना काल के मामलें में बिल्कुल भी लापरवाही ना करें । इसे बचकर रहें व घर में सुरक्षित रहें । आज दिनाक 07 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र कुमार व इन्सीडैण्ड कमाण्डर विरेन्द्र पुनिया के साथ मिलकर चैकिग के दौरान हारट्रोन का शटर खुला मिला । तथा सैन्टर में उसकी मालिक सन्जय जिन्दल हाजिर मिला । जिसको कार्यालय खोलने की अनुमति व आने जाने बारे प्रशासन द्वारा जारी किये गये पास बारे पुछा गया जो कोई अनुमति या पास ना पेश कल सका जो कम्पयुटर हारट्रोन सैन्टर के मालिक को सैन्टर खोलनें पर जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय जिन्दल वासी रमेश चन्द वासी म 0 न 0 226 , ग्रीनसिटी ढकौली जिरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई । 

आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के समय ढाबा मालिक के द्वारा लॉकडाउन व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघंना किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि कोरोना कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु उपायुक्त पुलिस पंचकूला नें निर्देश दिए गये है पुलिस चौकी सैक्टर 10 के इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें सैक्टर 11 पंचकूला की मार्किट में ढाबा खोलकर बाहर ग्राहको को खाना खिलाया जा रहा था । जो ढाबे मालिक जिला प्रशासन के आदेशो व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के नियमों की उल्लंघना करनें वाले ढाबा मालिक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश चन्द्र वासी सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हूई ।  

पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी निगरानी करके सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा इसके अलावा बेवजह बिना प्रमिशन के अजरुरतमंद दुकान खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है ताकि भीड के कारण कोरोना का सक्रमण फैलनें से रोका जा सकें। परन्तु इसके बावजुद भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे है जो । आज दिनाक 07 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुए सैक्टर 12ए पंचकूला में फैमिली फुढ ढाबा के मालिक के द्वारा ढाबा खोलकर ग्राहको को खानें खिलाकर धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

Arvincare Healthcare के मालिक श्री अतुल गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, तथा विटामिन दवाईया पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।

                     कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में प्रशासन के साथ साथ सरकारी एवं गैर सरकरी सगठन के पदाधिकारी एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है इस भावना के साथ आज 07 मई 2021 को Arvincare Healthcare सैक्टर 12-ए, पंचकूला के डायरैक्टर श्री अतुल गर्ग द्वारा कोरोना यौद्वाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेस मास्क, सैनेटाईजर, विटामिन टेबलेट प्रदान किए गयें ।

कोरोना  का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था Arvincare Healthcare सैक्टर 12 पंचकूला के मालिक श्री अतुल गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 1000 हैण्डसैनेटाईजर, 1000 मास्क तथा विटामिल टेबलेट 1000 किट श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) को प्रदान की गई  । इस दौरान श्री मानव गुप्ता, विक्रम तथा इन्चार्ज क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19  निरिक्षक कर्मबीर सिह मौजूद रहें ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें अतुल गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विटामिन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर, फेस मास्क को पुलिस कर्मियो व अन्य जरुरत मदों को वितरित किया जायेगा जिससे पुलिस कर्मी व अन्य कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें बेवजह दुकानदार व बेवजह घूमनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें पाँच आरोपियो को लाक़डाऊन की उल्लघना करनें के जुर्म में डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 144 की उल्लघना करनें के आरोप में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-

आरोपी 1:- संजीत कादियान को बेवजह एक्टीवा पर सवार होकर घुमनें पर गिरफ्तार किया गया जिसनें कोई उचित कारण या प्रमिशन दी गई जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 188/269/170 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । (थाना चण्डीमन्दिर)

आरोपी 2:- मंगी लाल पुत्र राल्ला राम वासी फेस-2 रामदरबार चण्डीगढ, हाल किरायेदार सैक्टर  26 पंचकुला बेवजह सैक्टर 28 पंचकूला ठेका पास घुमता को गिरफ्तार किया गया । जिला पंचकूला में लगे लाक़डाऊन की उल्ळघना करनें पर बेवजह घुमते आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दीर में धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । (थाना चण्डीमन्दिर)

आरोपी 3:- भुषण शर्मा पुत्र राज शर्मा वासी सैक्टर 20 पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास बाहर घुमनें की कोई वजह नही थी ना ही कोई पास या प्रमिशन थई । जो आरोपी को बेवजह घूमनें पर लाकडाऊन की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना सैक्टर 05)

आरोपी 4:- भुवानेश कुमार पुत्र रामदास वासी हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 02 की टीम नें लाक़डाऊन के दौरान बिना प्रमीशन व पास के बेवजह दुकान खोलकर धारा 269, 270, 188 IPC व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 269, 270, 188 IPC व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना सैक्टर 05)

आरोपी 5:- पवन कुमार पुत्र सुंदर लाल वासी डेरा बस्सी पंजाब को पुलिस चौकी मौली की टीम नें आरोपी को लगे लाकडाऊन के बावजुद भी बिना प्रमिशन व पास के ढाबा खोलकर धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 का जुर्म करनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना रायपुररानी में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना रायपुररानी).

पंचकूला पुलिस मोहित हांडा (IPS) नें पंचकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि बेवजह बिना अनुमित के घर से बाहर ना निकलें । घर पर रहें सुरक्षित रहें । इसलिए आप लोग जिला पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करके कोरोना महामारी की बढती सक्रमंण चैन तोडनें में मदद करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें घर से सामान चोरी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 06 मई 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें घर से सामान चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनदीप सिह पुत्र करनैल सिह वासी रामगढ जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21.08.2020 को शिकायतकर्ता अनुपमा वासी सैक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता जी सैक्टर 28 पंचकूला में रहते है । जो उसके पिता जी 7 जुनको नालागढ हिमाचल प्रदेश चलें गयें थें । जब वह दिनाक 21.08.2020 को पडौसी नें सुचना दी कि कि आपके घर का दरवाजा को लोक टुटा हुआ है जो घर पर आकर चैक करनें पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था । व घर के तालें टुटे हुए थें । जो नामालूम व्यकित घर से एल.सी.डी, माईक्रोवेव ,हिटर इत्यादि घर से चोरी करके ले गये । जो प्राप्त शिकायत पर  पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 06 मई को उपरोक्त आरोपी के द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वाले को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकित से चोरी किया गया सामान एल.सी.डी व अन्य बरामद करके कार्यवाई की गई ।