Sunday, August 24

सतीश बंसल सिरसा:

 अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग से शहर के सिंगीकॉट मोहल्ला व अनाज मंडी सिरसा में मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने एक संयुक्त टीम बनाकर मास्क वितरित करने के साथ साथ लोगों को कोविड की हिदायतें भी बताई।
इस दौरान आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है, इसलिए हमें तमाम सावधानियां बरतनी होगी। मुंह पर मास्क लगाकर रखने होंगे व सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी। इसके चलते मास्क वितरण अभियान चलाया हुआ है, ताकि संकट के  इस दौर में जीवन बचाया जा सके। आकाश ने बताया कि यह मुहिम निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट मुहिम का भी संचालन किया जा रहा है।