Thursday, January 16

सिरसा, 03 मई।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में सोमवार को 144 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1303 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख सात हजार 432 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 15 हजार 714 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 896 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 635 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। आज जिला में 361 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।
लॉकडाउन की पालना करें नागरिक, संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें और घर पर ही रहें ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। इसके अतिरिक्त नागरिक स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित कोविड कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 व टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना को मात दे चुके लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड समाज सुधार समिति व अग्रवाल वैश्य समाज ने अपील की है कि जो लोग कोरोना को मात दे चुके है, वे अपने प्लाज्मा को डोनेट करने के लिए आगे आए। समाजसेवी आकाश चाचाण ने बताया कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सिरसा जिला में बहुत से लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान भी गवा चुके है। ऐसे में जो लोग कोरोना से जंग जीत चुके है, कोरोना को मात दे चुके है, वे राष्ट्रहित में आगे आए और अपना प्लाज्मा डोनेट करें। इसके लिए संस्थाओं ने संपर्क नंबर 90680-32006, 96714-58228, 84377-07065 जारी किए है, जिस पर कोई भी डोनर संपर्क कर सकता है। पूरे खर्च का वहन संस्था द्वारा किया जाएगा।


कृषि संबंधित प्रतिष्ठानों को खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन में किसानों से संबंधित  दुकानों को खुलवाने के लिए सिरसा जिला के सभी किसानों की तरफ से किसान प्रतिनिधियों ने उपायुक्त सिरसा के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि सिरसा जिला के सभी किसान, मजदूरों की जरूरतों के मद्देनजर बीज, खाद व बिजाई इत्यादि से संबंधित प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी जाए। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंंह ने कहा कि बिजाई व कटाई का समय है इसलिए किसान को कोई भी दिक्कत न आए, ऐसा प्रशासन सुनिश्चित करें। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, मैक्स साहुवाला, गुरमीत सिंह नकौड़ा, गुरी सेखों, अरविंद्र रोडी, बलजिंद्र सिंह वैदवाला भी मौजूद थे।