दुबई की तर्ज़ पर बने पंचकुला में स्वर्ण बाज़ार: चंद्रमोहन

पंचकूला 3 मई:

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा सेक्टर 5 मैं बहुत जगह ख़ाली पड़ी है वहाँ पर सरकार को दुबई की तर्ज़ पर गोल्ड मार्केट बनाये, ओर दुबई की गोल्ड मार्केट मैं जो गहने बनाने वाले कारीगर है  वो सब हिन्दुस्तान के है ओर जो दुबई मैं तेयार गहने बेचने वाले दुकानदार है वो भी हिन्दुस्तान के है वहाँ पर गहने भी बडीया बनते हैं ओर बनवाई भी बहुत कम रेट लेते हैं ओर दुबई मैं गोल्ड मैं हेराफेरी भी कोई नहीं होती वहाँ पर सजा भी बहुत सख़्त है अगर यहाँ गोल्ड मार्केट बनती है तो पुरे हिन्दुस्तान की नज़र पचकुलां पर होगी

                         चन्द्र मोहन ने कहा कि पार्किंग की  अव्यवस्था का एक ताजा उदाहरण, सैक्टर 5 का है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने  सैक्टर 5 में लगभग दो साल पहले लगभग ‌50 लाख रुपए की लागत से एक पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया था। शोरूम न: 183 से 196 तक शोरूम न: 172 से 187 तक के शोरूमो मैं पार्किंग बनाने वाले उन अधिकारियों की बुद्धि को दात देना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में यह पार्किंग तो बना दी गई, लेकिन इसके समुचित उपयोग के लिए पार्किंग का रास्ता देना ही भूल गए।
                       जहां तक मैं समझता हूं कि इस पार्किंग का रास्ता जान बुझ कर नहीं बनाया गया है, या भुल गये यह तो वही जाने क्योंकि अगर पार्किंग के साथ पहले ही रास्ता बना दिया गया होता, तो यह मामला लोगों के संज्ञान में नहीं आता। जिस समय लोगों को परेशानी होगी तो उनका दबाव सहज रूप से ही प्रशासन पर पड़ेगा तो इसका रास्ता बनाने का भारी भरकम बिल बनाया जायेगा। अधिकारियों को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं रही होगी कि जिन लोगों ने इस सैक्टर में करोड़ों रुपए खर्च करके शोरूम बनाए गए हैं।उनको इस पार्किंग के लिए रास्ता न बनाने का खामियाजा ग्राहकों की कमी के रूप में भुगतना पड़ेगा।                         ‌        ‌   

                        उन्होंने मांग की है कि इस पार्किंग के चारों तरफ समुचित सड़क का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही करवाया जाए, ताकि इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल ने जिस पंचकूला की परिकल्पना की थी। इस शहर का भाजपा सरकार ने पचकुलां को कई साल पिछे धकेल दिया है

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply