उदयपुर:
अधिवक्ता परिषद् राजस्थान, इकाई उदयपुर की ओर से पांच दिवसीय ई – योग शिविर का शुभारंभ दिनांक 2 मई 2021, रविवार को किया गया।
उक्त योग शिविर के द्वितीय दिवस प्रतिभागियो ने सपरिवार उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग शिक्षक श्रीवर्धन जी द्वारा योग के तप,स्वाध्याय, यम, नियमो आदि को बताते हुये जीवन मे दिनचर्या के प्रभाव को विस्तृत रूप से बताते हुये योग के मह्त्व पर प्रकाश डाला। मुद्रा विज्ञान के माध्यम से प्रतिभागियो को स्वस्थ रहने हेतु एवं रोगो के निदान की जानकारी प्रदान की।
(अधिवक्ता परिषद् के पांच दिवसीय ई- योग शिविर के द्वितीय दिवस को मुद्रा एवं योग निद्रा के सत्र मे सपरिवार जुड़े सैकडो प्रतिभागी।)
तत्पश्चात योग निद्रा द्वारा प्रतिभागियो को स्वस्थ मस्तिष्क के शरीर एवं जीवन पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव को अनुभव कराया गया। विभिन्न रोगो से सम्बन्धित प्रश्नो के भी योग शिक्षक द्वारा समाधान किये गये।
उक्त शिविर की संयोजिका अधिवक्ता भूमिका चौबीसा ने बताया कि शिविर के दुसरे दिन उत्सुकता से प्रतिभागियो ने सपरिवार योग शिविर मे उपस्थिति दर्ज करायी। स्वस्थ और निरोगी जीवन की मंगलकामना के उद्देश्य से आयोजित शिविर मे प्रतिभागियो का उत्साह चरम पर है।
शिविर के दूसरे दिन अधिवक्ता परिषद राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश जी राणा, महिला प्रमुख वन्दना जी उदावत, वन्दना जी वजीरानी, बंशीलाल जी भाटी, जगदीश प्रसाद जी, डॉ पुखराज जी सुखलेचा, कुलदीप जी गौड़, जयपाल जी, अधिवक्ता ऋषभ जी जैन, अजय जी चौबीसा, हेमंत जी जोशी,ऋतु जी सारस्वत, अलका जी जोशी, सर्वेश जी शर्मा, महेन्द्र जी ओझा, मीनाक्षी जी माथुर,एवं अधिवक्तागण,विधि विद्यार्थियो के साथ विभिन्न प्रांतो से परिषद के कार्यकर्ताओ की प्रतिभागिता रही। तकनीकी सहयोग एडवोकेट पल्लवी वैष्णव जी का रहा।
शिविर के तीसरे दिन सोमवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग की प्रशिक्षिका रागिनी जी शर्मा द्वारा योग सत्र लिया जायेगा।