पुलिस फाइलें, पंचकुला – 01 मई

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

वीकेंड लॉकडाउन पुर्णता से पालना करवानें व कोविड-19 के सम्बन्ध में लापरवाही वालों के खिलाफ कार्यवाही चैकिंग, निगरानी हेतु लगाए 30 पुलिस नाकें ।

               पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है, जोकि 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा । जिलावासी लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें । नागरिक एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े हों और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके ।

उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की अनावश्यक गतिविधियों व आमजन की आवाजाही पर रोक है । नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घरों में ही रहे । लॉकडाउन की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने में सभी को मिलकर लडऩा होगा और इसके लिए संक्रमण से बचाव नियमों की पालना करते हुए प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग दें ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण महामारी को गंभीरता से लें और कोई भी लापरवाही न बरतें । मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग में बरती गई थोड़ी सी चूक भी स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है । इसलिए अच्छी तरह से मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है । इस लड़ाई को बिना नागरिकों के सहयोग के जीता नहीं जा सकता । इस लड़ाई में एक-एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा । तभी आपके सहयोग से संक्रमण के फैलाव को रोक जा सकता है और इसके लिए जिलावासीरयों सावधानियां बरतते हुए प्रशासन की हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना करें ।

-शहर में दिखा लॉकडाउन का असर :

वीकेंड लॉकडाउन की पालना का असर बाजार में साफ दिखाई दिया । बाजार में दुकानें बंद रही और गैर जरूरी गतिविधियां भी नहीं हुई । सभी मार्केट में दुकानें बंद रही । लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना करते दिखाई दिए । लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्श्य से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध करते हुए 30 पुलिस नाके लगाकर निगरानी व चैकिग की गई । जो कुछ नाके शहर के आन्तरिक क्षेत्र में लगायें है व कुछ नाके जिला के बार्ड पर लगायें गये है इन पुलिस के नाकों से दिन रात चैकिंग व निगरानी की जायेगी तथा इस दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी तथा आमजन से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा पुलिस प्रशासन को है, जिससे संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके ।

मास्क ना पहननें वालें पर की कार्यवाई : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मास्क ना पहननें वालों पर सख्त कार्यवाई की गई । अगर आप पुलिस को देखकर भी मास्क पहनते हो तो तब भी आपका चालान किया जायेगा । क्योकि आपको इस महामारी का डर नही है आपको चालान का डर है । लापरवाह मत बनों । जिम्मेदार बनों । पचंकूला पुलिस अब तक 26173 लोगो पर कार्यवाई की जा चुकी है ।

डी.सी. पचंकूला व डी.सी.पी पचंकूला नें लिया पचकूला क्षेत्र का जायजा  : आज वीकेंड लॉकडाउन के दौरान उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहुजा ( आई.ए.एस.) तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा ( आई.पी.एस.) नें पंचकूला क्षेत्र सैक्टर 07 पचंकूला मार्किट  व कालका, पिन्जौर क्षेत्र का जायजा लिया गया ।

-पुलिस नें लगाये 30 नाके  :- वीकेंड लॉकडाउन दौरान नाका चैकिंग व निगरानी हेतु पुलिस नें 30 पुलिस नाकें लगाये गये है 11 पुलिस नाकें आन्तिरक क्षेत्र पचंकूला में व 19 पुलिस नाकें जिला बार्डर पर लगाये गये है हर पुलिस नाकें पर 8 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है पुलिस नाका दिन रात चैकिंग व निगरानी करेंगे तथा चैकिग व निगरानी के दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पचंकूला पुलिस नें सन्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें और घरों में रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

पचंकूला पुलिस नें वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी करनें वाले आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व अन्य भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को अवैध शराब सहिता किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला क्षेत्र में कोविड-19 के बढते सक्रमण को मध्यनजर जिला पंचकूला में कोविड-19 के सम्बन्ध में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु । पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 30 अप्रैल को चैकिंग के दौरान लगे नाईट कर्फुय व वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजु पुत्र सरदारा सिह वासी रामदरबार चण्डीगढ हाल डी.एल.एफ पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 30 अप्रेल रात्रि को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम वीकेंड लॉकडाउन के दौरान गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर बस अडडा पर मौजूद थे । तभी पुलिस की टीम को मुखबर खास नें सुचना दी कि राजु नाम का व्यक्ति अमरावती गेट के पास अपनें आटो में रखकर अवैध रुप से शराब बेच रहा है जो पुलिस की टीम नें सुचना पाकर अमरावती गेट के पास से एक आटो चालक राजु जो रंगे हाथ शराब बेचते हुये काबू किया गया । काबु किये व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया जिसके पास से चैंकिग के दौरान चैक करने पर 42 पव्वे मार्का सतरंगी संतरा देशी शराब बरामद किये गयें । जो आरोपी राजु उपरोक्त से शराब बेचने बारे लाईसैंस या प्रमीट पेश करने के लिये कहा जो कुछ भी पेश नही कर सका । जो आरोपी राजु उपरोक्त ने कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार के आदेशों के उल्घन्ना करके सक्रमंण फैलाने की कोशिश करके मानव जीवन को खतरे में डालकर वा अपने कब्जा में बिना लाईसैस व परमीट के 42 पव्वे मार्का सतरंगी संतरा शराब देसी रखकर जुर्म जेर धारा 188, 269, 270 भा0द0स0 व 61-1-14 एक्साईज एक्ट तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 01 मई 2021 : 01 मई 2021 :

वीकेंड लॉकडाउन पर पंचकूला में सोच समझकर घर से बाहर निकलें पुलिस नें 30 पुलिस नाके लगाकर चैकिग की जा रही है अगर आप बेवजह बाहर घुमते पायें गये तो आपके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला क्षेत्र में 11 नाके लगाकर वीकेंड लॉकडाउन पर चैकिग की जा रही है इसके दौरान किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । वीकेंड लॉकडाउन पर पंचकूला में सोच समझकर घर से बाहर निकलें पचंकूला पुलिस नें 11 नाके लगाकर सख्त कार्यवाई करते हुए चैकिग की जा रही है अगर आप बेवजह बाहर घुमते पायें गये तो आपके खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के मामला दर्ज करके कार्यवाई की जायेगी । इस दौरान कडी कार्यवाई हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशे दिए गये है

 -बेवजह घुमनें वालो पर सख्त कार्यवाही :- राज्य सरकार नें वीकेंड लॉकडाउन पर बेवजह घर से बाहर निकलनें वालों के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन की उल्लघना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । बेवजह घर से बाहर निकलनें पर आपके खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आपको गिरफ्तार किया जायेगा । पचंकूला पुलिस नें सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वीकेंड लॉकडाउन की पालना करनें यह भी कोविड-19 का हिस्सा है बेवजह घर से पैदल या किसी वाहन के द्वारा भी घर से बाहर ना निकलें

-बिना मास्क का पाया जानें पर होगी सख्त कार्यवाई :- इस वीकेंड लॉकडाउन पर घर से बाहर निकलनें वालों पर की जा रही है इसके अलावा चलते कोविड-19 सक्रमण के दौरान बिना मास्क पहननें वालो को बख्सा नही जा रहा है उनके खिलाफ बिना मास्क 500 रुपये का चालान करके कार्यवाई की जा रही है अगर आप चालान की राशी अदा नही करते हो या किसी प्रकार की आनाकानी करते हो तो आपके खिलाफ धारा 188 के मामला दर्ज करके आपको गिरफ्तार किया जायेगा । जो पचंकूला पुलिस के द्वारा अब तक 26173 लोगो के बिना मास्क के चालान किए जा चुके है ।

-लापरवाह ना बनें  :- बढते सक्रमण कोरोना महामारी के दौरान लापरवाह ना बनें । राज्य सरकार द्वारा जारी किये कोविड-19 नियमों की पालना करें तथा पुलिस का सहयोग करें । ताकि इस महामारी को बढनें से रोका जा सकें । इसके बावजुद भी कुछ शरारती तत्व लापरवाह हो रहें है जिसको देखते राज्य सरकार नें नाईट कर्फयु, भीडभाड वाली मार्किट को बन्द करवानें  व वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत की जा चुकी है ताकि इस महामारी पर नियत्रण पाया जा सकें ।

मकसद एक ही है :- धारा 144, नाईट कर्फुय, सभी गैर-आवश्यक दुकानो बन्द तथा वीकेंड लॉकडाउन राज्य सरकार के द्वारा लागू किया गया है । इस सभी का मकसद एक ही है कि इस महामारी के बढते सक्रमण को रोकना । जो कुछ लापरवाह व्यक्तियो के द्वारा उल्लघना की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस उनके खिलाफ कडी सख्त कार्यवाई भी की जा रही है । कृपा इनकी पालना करके पुलिस का सहयोग और इस महामारी के सक्रमण पर रोक लगा सकें ।

वीकेंड लॉकडाउन की पालना हेतु लगाये 30 पुलिस नाकें :- पचंकूला पुलिस नें  आन्तरिक जिला पचंकूला में 11 नाके व बार्डर जिला पर 19 पुलिस नाकें लगा कर कडी चैकिंग की जा रही है । जो किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

जिला प्रशासन की तरफ से कोविड-19 हैल्पलाईन :- 0172-2590000 (कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पंचकूला )

पचंकूला पुलिस नें सन्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें और घरों में रहें ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply