हिंदू पंचांग के मुताबिक, 28 अप्रैल 2021 से वैशाख मास का आरंभ हो चुका है. वैशाख का महीना पूजा-पाठ के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. वैशाख मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान शिव और ब्रह्मा जी की भी पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. ऐसे में शनि देवको शांत करने के लिए वैशाख का महीना काफी उत्तम माना जाता है.
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी सांय 04.42 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः मूल प्रातः 10.16 तक हैं,
योगः सिद्धि रात्रि 01.47 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.44,
सूर्यास्तः 06.52 बजे।
नोटः आज मजदूर दिवस है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।