पंचकूला 1मई :
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत सिंह से मांग की है कि प्रदेश में बकाया ट्यूबवेलों के बिजली के कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाएं जाएं ताकि किसान पानी केअभाव में बर्बाद हो रही फैसलों को बचाकर अपना जीवन यापन बेहतर ढंग से कर सकें । उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 31 दिसंबर2018 के बाद किसानों को ट्यूबवेलों के लिए बिजली के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।
उन्होंने कहा किसरकार ने किसानों को लूटने का एक और नायाब तरीका अपनाया है कि अब बिजली की मोटर भी मनमाने दामों पर ठेकेदार के द्वारा हीलगाई जायेगी, जबकि पहले यह प्रावधान था कि उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार बिजली की मोटर खरीद कर लगवा सकता था।
उन्होंनेयाद दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अक्तूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों कोविश्वास दिलाया था कि मार्च 2020 तक अधिकतर उपभोक्ताओं के ट्यूबवेलों को बिजली के कनेक्शन दे दिए जायेंगे, जबकि उस वायदेको 18 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी उनको उम्मीद धूंधली ही नजर आती है।
चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि चौधरी भजनलाल के शासनकाल के दौरान वर्ष 1991 से 1996 के दौरान 50000 हजार सेअधिक किसानों को ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए थे। इसी प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भी विभिन्न तत्काल स्कीमों केतहत 152794 से अधिक ट्यूबवेल कनैक्शन किसानों को दिए गए थे। इसके साथ ही किसानों व ग्रामीण क्षेत्र के नलकूप उपभोक्ताओंके 1600 करोड़ रुपए की बकाया राशि भी माफ़ की गई थी।कांग्रेस पार्टी किसानों के दुःख दर्द को समझती है, जबकि भारतीय जनतापार्टी किसानों के हितों के साथ हमेशा ही खिलवाड़ करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनतापार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए सन् 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान देश के किसानों की आय सन् 2022 तक दोगुनी करनेका झांसा देने के साथ साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा भी किया था और आज भाजपा के शासनकाल में देशके किसान की क्या हालत हो गई है वह किसी से छुपा नहीं है। वह आज अपना और अपने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए लगभग 5 महीने से दिल्ली के बार्डर पर बैठा हुआ है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। यह केन्द्र सरकार की असंवेदनशीलता औरहठधर्मिता का ही परिणाम है कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए सैकड़ों किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से मांग की है, जो खुद एक किसान हैं, से मांगकी है कि प्रदेश में बकाया ट्यूबवेलों को बिजली का कनेक्शन शीघ्रातिशीघ्र देने के साथ-साथ किसानों को अपनी मर्जी की बिजली कीमोटर खरीदने की भी अनुमति प्रदान की जाए और जिन किसानों ने पिछले तीन-चार सालों से जो राशि सिक्योरिटी के नाम पर ट्यूबवेलकनैक्शन के नाम पर जमा करवाई गई है उस पर ब्याज दिया जाए ताकि प्रदेश के भोले-भाले किसानों को शोषण से बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि इस सरकार से उम्मीद तो बहुत ही कम है क्योंकि यह सरकार जुमले बाजों की सरकार है। इसको किसानों के हितों सेकोई सरोकार नहीं है।