हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर रहे कैलाश चंद सैन व हनुमान सिंह अब सेवानिवृत्त हो गए है। उक्त अधिकारी सेवानिवृत्त के बाद रानिया रोड स्थित सैन मंदिर में सैन जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे, जहां उनका सैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। जिला ग्रामीण प्रधान रामकिशन सैन ने अधिकारियों के सम्मान में कहा कि पुलिस की नौकरी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। कैलाश चंद सैन व हनुमान सिंह ने सैन समाज को हमेशा सहयोग दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैन समाज ने पहली बार ऐसा चलन शुरू किया है, जिसके तहत सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। अब यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने समाज से अपील की है कि सैन समाज के प्रधान को सैन समाज के लोग हर सुख दुख की सूचना जरूर दे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष हरिकिशन कुतनिया, राजकुमार रानियां, रोहताश जसाईवाल, प्रधान महेंद्र सैन, राजवीर दिनोदिया, पप्पू दिनोदिया, रामस्वरूप दिनोदिया, मामचंद कालीधाड़, अजय कालीधाड़, संदीप ढहनवाल, मदन रानीवाल, प्रेम खासपुरिया, प्रहलाद राय, राष्टï्रीय प्रचारक विजय सैन सहित सैन समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-3-apr-photo-01.jpeg4881040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 12:54:152021-04-03 12:55:17सेवानिवृत्त पर सैन समाज द्वारा स्वागत किया गया
महिला पुलिस पचंकूला की टीम नें पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरप्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्तोष (20 साल) वासी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 20 मार्च 2021 को थाना में पीडिता बालिका की माता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें शिकायतकर्ता की बेटी (जिसकी उम्र 12 साल) के साथ अश्लील हरकत व छेडखानी की है थाना में शिकायत प्राप्त होनें आरोपी के खिलाफ धारा 12 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगानी जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 02.04.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
कमिश्नरेट पचंकूला – 03 अप्रैल 2021
क्राईम ब्रांच पचंकला की टीम नें स्कुटी पर सवार 1 किलो 200 ग्राम गान्जा के आरोपी को लिया चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के नशे पर जड से खत्म करनें हेतु नशे पर रोकथाम हेतु नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कडे निर्देश दिए हुए है । जिन निर्देशो के तहत कडी कार्यवाही करते हुए पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी 2021 से अब तक अवैध नशीला पदार्थ सहित 54 लोगो गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 02.04.2021 को अवैध गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्की पुत्र राजकुमार वासी भीड घग्घर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 02.04.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम कल दिनाक 02.04.2021 को अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 21, माजरी चौक पुराना पचंकूला क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थे । तभी गाँव बीड घग्गर के पास मेन हाईवे के साथ स्लीप रोड पर एक नौजवान लडका गाव बीड घग्गर की तरफ अपने काले रंग की स्कुटी पर मेन हाईवे की तरफ आता दिखाई दिया जिसने पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी व वर्दी मे मुलाजमान को देखकर अपनी स्कुटी एक दम से वापिस मोडकर भगाने की कोशिश की जो नौजवान लडके की स्कुटी एकदम से बंद हो गई । जिसको पुलिस की पार्टी नें शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें अपना नाम उपरोक्त बताया । जिस पर शक की बुनाह पर स्कूटी को चैक किया तो उपरोक्त आरोपी की स्कूटी के डिग्गी के अन्दर सें एक सफेद रंग का मोमी पोलोथिन मिला जिसको खोलकर चैक करने पर उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा वा बीज सहित पद्रार्थ बरामद हुआ । जिसको अनुभव के आधार पर सुँघकर मादक पदार्थ गांजा शिनाख्त हुआ जिसका कुल वजन 1 किलो 200 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त व्यकित के खिलाफ धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस अधिनियम के तहत पुलिस थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ सहित काबू करके पेश अदालत 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
कमिश्नरेट पचंकूला – 03 अप्रैल 2021
पुरानी भारतीय करंसी बदलनें के मामलें में 60 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें पुरानी करंसी बदलनें के नाम पर धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो छुतन लाल पुत्र धन्ना लाल वासी सलेमपुर जिला करौली राजस्थान उर्म 43 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2019 शिकायतकर्ता भुपेन्द्र सिहं पुत्र श्री जनकराज ग्रोवर वासी पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो की पेशे से बिजनैसमैन है जिसकी फैक्टरी लालडु पजाब में है जो हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला अपनें परिवार के साथ घुमनें के लिए आ जाता है एक दिन सांय के समय हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला में घुमनें के लिए आया जहा पर उनकी मुलाकात योगेश तनेजा से हुई । जो कि दोनो एक ही जिलें होनें के कारण अच्छी जान पहचान हो गई । जिसका सिरसा में प्रापर्टी को काम है जो योगेश तनेजा नें बतलाया कि मेरा एक जानकार की कम्पनी भारत सरकार से स्वीकृती प्राप्त है कि, वह भारतीय रिर्जव बैंक इण्डियां की किसी भी शाखा में पुरानी करसी को जमा करवाकर, नई करंसी को प्राप्त कर सकती है। जिस पर अब गैर कानूनी है, जिस पर योगेश तनेजा ने मुझे कहा कि, उपरोक्त कम्पनी के पास भारत सरकार की तरफ से ही अधिकार है और यह सब गैर कानूनी नही है। जो मुझे बतलाया गया था कि, डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के पास करीब 100 करोड रुपये पुरानी करंसी है । डाक्टर रमेश पुरानी 100 करोड़ की करंसी को वर्तमान 25 करोड़ की करंसी के बदले के लिए तैयार है । जिस सम्बन्ध में मुझे यह भी बतलाया था कि, उक्त डील में नकद वर्तमान करंसी के बदले में पुरानी करंसी की विडीयों दिखाई जाती है । विडीयों दिखाने के उपरान्त केवल 72 घण्टों में करंसी बदलनी पडती है, यदि करंसी नहीं बदली जाती, तो विडीयों दिखाने के सम्बन्ध में दिये गये पैसे डुब जाते है। दिनांक 17.02.2019 को हम दौबारा हर्बल पार्क सैक्टर-25 पंचकूला में मिले थे और मैने 03 लाख रुपये नकद दिये थे और अपने दोस्त हवा सिहं पुनिया, से बातचीत की और हवा सिहं पुनिया को भी पैसे लगाने के लिए राजी किया । हवा सिहं पुनिया से बातचीत करने इसके उपरान्त, मैं योगेस तनेजा वगैरा के साथ, अपनी ब्रेजा गाडी में सैक्टर-25 पंचकूला से शिमला के लिए निकल गये थे । हम सभी शिमला में अग्रवाला होटल में गये थे, जहां पर एक व्यक्ति, जिसका परिचय डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के नाम से करवाया था। दिनांक 17.02.2019 की रात को ही हवा सिह व रमेश कुमार शिमला हमारे पास अग्रवाल होटल में पहुँच गये थे। जो अग्रवाल होटल में पहुँच कर रात को हमारी आपस में बातचीत हुई। जो बातचीत के दौरान दिल्ली की एक कम्पनी, जिसके मालिक प्रशांत व दिनेशू हैं, द्वारा पुरानी 100 करोड़ की करंसी लेकर, हमें 35 करोड वर्तमान करंसी देने बारे बात पक्की हुई। जिस सम्बन्ध में साफ कागज पर योगेश तनेजा एवं प्रशांत द्वारा लिखित में दिया गया था। उपरोक्त डील के शर्तों के अनुसार डील से पहले पैसे बदलने वाली कम्पनी के बैंक खाता में बतौर सिक्योरटी 3 लाख रुपये जमा करवाने थे, पुरानी करंसी की विडीयों दिखाने के लिए बतौर सिक्योरटी कुछ 3 लाख नकद, डाक्टर रमेश को दिये जाने थे, यदि डील कामयाब नही होती तो प्रंशात, दिनेश द्वारा हमें 15 लाख रुपये दिये जाने थे। मुताबिक डील हमें बतलाया कि, आपसे पंचकूला में लिये गये 03 लाख रुपये डाक्टर रमेश के पास है, इसके अतिरिक्त दिनांक 18.02.2019 को कम्पनी में फोन करके 3 लाख रुपये आर०टी०जी०एस० के माध्यम से प्रशांत एवं दिनेश की ब्रांच के केनरा बैंक के अकाऊट में डलवाये गये थे। मुताबिक डील दिनेश कुमार द्वारा हमें 3 लाख का चैक दिया गया व 12 लाख रुपये नकद देने की बात हुई थी । जो रात को डाक्टर रमेश अग्रवाल होटल से पास ही बने एप्पल रिजोर्ट शिमला में चला गया था। मुताबिक डील डाक्टर रमेश द्वारा तीन लाख नई करंसी के बदले में, दिनांक 18.02.2019 को सुबह के समय हमें पुरानी 500-1000/रुपये की करंसी से भरे बक्सों की विडीयों दिखाई थी । विडीयों में पुरानी करंसी के साथ एक 50/रुपये का नई करंसी का नोट भी दिखाई दे रहा था। इसके उपरान्त दिनांक 18.02.2019 को दिल्ली वासी प्रशांत व व दिनेश के बुलाने पर हमारे पास शिमला अग्रवाल रिजोर्ट में आये थे। जिनको योगश तनेजा ने हमारे सामने अग्रवाल होटल में डाक्टर रमेश से मिलाया था। प्रशांत एवं दिनेश की डाक्टर रमेश के साथ पुराने व नये पैसों की डील कामयाब नही हो पाई थी और प्रशांत एवं दिनेश की कम्पनी की कमी परदर्शित हुई थी । जिस कारण हमारे 6 लाख रुपये डुब गये थे। इसके बाद प्रशात ने हमें कहा कि, मै 1/2 दिन में दुसरी कम्पनी लेकर आता हूँ, जो पैसे बदलवा देगी। आपका जो 6 लाख का नुकशान हुआ है, उसके बदले में 15 लाख रुपये देने के लिए मै बाध्य हुँ और आपको अलग से कमीशन भी मिलेगी । इसके बाद प्रशांत एवं उसका भाई दिनेश करीब दिनांक 20. 02.19 को दौबरा एक गोहाटी की कम्पनी को लेकर, शिमला अग्रवाल होटल में आये थे । जो फिर से डाक्टर रमेश एवं गोहाटी की कम्पनी की आपस में मिटिंग हुई थी, परन्तु डील कामयाब नही हुई थी । इसके बाद डाक्टर रमेश ने हमें कहा था कि, कब तक छोटा-मोटा काम करोगें । मेरे पास एक बड़ा काम है। मेरे दोस्त संजय गौड वासी पिन्जौर एवं अजय सिंगला के पास बद्दी, हिमाचल प्रदेश में 1500 करोड रुपये पुरानी करंसी पड़ी है । इसके उपरान्त दिनांक 21.02.19 व 22.02.2019 को हम शिमला से बद्दी हिमाचल प्रदेश में आ गये थे। जहां पर होटल फोरसीजन में डाक्टर रमेश ने हमारा परिचय एक व्यक्ति अजय कुमार उर्फ दीपक सिंगला उर्फ दीपा उर्फ राजा जी और संजय गौड का परिचय बददी के पुराने राजा परिवार से तालुक रखने वाला बतलाकर, करवाया था। इसके बाद इन्होने बतलाया कि, हमारे पास 1500/करोड रुपये की पुरानी करंसी पड़ी है। यदि आप बदलना चाहते है तो, 500-500 करोड रुपये करके बदलवा दो। उक्त करंसी की विडीयों लेने की फीस 10 लाख रुपये लगेगी उक्त करंसी 72 घण्टे में बदलवानी पडेगी। जो इस सम्बन्ध में करीब 4/5 दिन हमारी डाक्टर रमेश के माध्यम से अजय कुमार सिंगला, संजय गौड से बातचीत चलती रही और इसके उपरान्त हमारे द्वारा डाक्टर रमेश, अजय कुमार वा संजय गौड की बातों में आकर, ( 4 लाख रुपये हवा सिंह ने मेरे अकाऊट में डलवाये थे और मैने हवा सिहं द्वारा डलवाये गये पैसे, बैंक अकाऊट से नकद निकलवाकर) 10 लाख रुपये नकद अजय सिंगला एंव संजय गौड को दिये थे।, आपको 1 करोड़ रुपये जमा करवाना पडेगा। लेकिन बाद में फैसला हुआ और हमारे द्वारा कम्पनी के बिहेव पर 50 लाख रुपये (हवा सिहं द्वारा 35 लाख रुपये नकद मंगवाकर व 05 लाख के तीन चैक मेरी फर्म लालडू के सिंडीकेट बैंक के) दिये थे। इसके उपरान्त अजय व संजय गौड ने हमारे साथ डील नही की थी । इसके उपरान्त हमारे द्वारा विरोध करने पर संजय गौड व अजय सिंगला ने कम्पनी के विल्यम जैरी व जैन साहब के सामने कहा कि, हम दो दिन बाद दौबारा यह काम करवा लेगें और हमें भरोसा देकर वहां से भेज दिया गया। जो अब हमें पता चला है कि डाक्टर रमेश, जिसे हमें शिमला के राज परिवार का सदस्य बतला कर मिलवाया गया था, वह गांव दोराहा, जिला लुधियाना पंजाब का बसींदा है और लोगों के साथ धोखाधडी का काम करता है। इब्राहीम सैफी, कांशीपुर, उतराखण्ड का रहने वाला है। अरसद वासी रौनक स्वीट्स वाली गली पिन्जौर एवं रेहडी मार्किट मनीमाजरा में पुराने मोबाईलों का करोबार है। जो उक्त विषय के सम्बन्ध मे मेरे द्वारा एक शिकायत पहले भी श्रीमान् उपायुक्त पुलिस पचंकूला को दी थी, मेरे द्वारा पहले दी गई शिकायत के सम्बन्ध में पहले भी उपरोक्त दोषियान को पुलिस द्वारा शामिल जांच होने के लिए मैसेज दिया था, परन्तु कोई भी शिकायत के सम्बन्ध में शामिल जांच नही हुआ था। इसके अतिरिक्त उपरोक्त डाक्टर रमेश, अजय सिंगला व संजय गौड द्वारा मेरे साथ दिनांक 19.06.2019 को रैड-बिशप पंचकूला में आपसी पंचायती समझौता किया था, और समझौता के अनुसार आरोपी संजय गौड उर्फ संजीव कुमार पुत्र श्री हरचरण सिहं, वासी मकान नम्बर-153/01 गुप्ता कालौनी पिन्जौर, जिला पंचकूला ने लिखित में दिया था कि, हमें शिकायत के सम्बन्ध में एक दो दिन का समय दिया जाए, ताकि वह, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश के साथ मिलकर, मेरे साथ समझौता कर सके। इसके उपरान्त दिनांक 20.06.2019 को संजय गौड उर्फ संजीव कुमार, रमेश कुमार ने मेरे साथ पुनः समझौता किया था कि, वह सभी एक सप्ताह में मुझे 32 लाख रुपये दें देगें। इसके उपरान्त संजय गौड उर्फ संजीव कुमार वासी पिन्जौर, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश मुझे बार-2 कहते रहे कि, आप हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नही करवाओं, हम जल्द ही आपको आपके पैसे दे देगें। जो अब कुछ दिनों से उपरोक्त दोषीगण मेरा फोन नहीं उठा रहे है। इसके अतिरिक्त मुझे यह भी पता चला है कि, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला व अन्य, पंजाब में नोट बदलने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने के कारण पकडे गये है और बंद जेल है। जो अब अखबार के माध्यम से मुझे पता चला है कि, उक्त लोगों के खिलाफ पहले ही पंजाब, हरियाणा, उतराखण्ड में ठगी को लेकर केस दर्ज है इनके द्वारा मेरे से धोखा-धड़ी करके लुटे गये 60 लाख रुपये दिलवाने की कृपा करे । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धाराओ 406,420, 489C, 489D, 120B IPC वा 7 The Specified Bank Notes ( Suggestion and liabilities Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है । जिस मामलें में जाँच करते हुए क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नं उपरोक्त कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
कमिश्नरेट पचंकूला – 03 अप्रैल 2021
पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगडा में पैसे व जेवरात छिन्नें के मामलें में चार आरोपीयो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 02.04.2021 को लडाई –झगडा मारपिटाई करनें व पैसे व जेवरात छिन्नें के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान ईमरान पुत्र हामिद खान, शकील खान पुत्र सतार खान, मुस्तकीन पुत्र नानक खान तथा फतेहदीन पुत्र गफुर खान वासी आसरे वाले के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक नजीर पुत्र सलामूदीन वासी गांव आसरे वाली नें दिनाक 29.03.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका काम स्टोन क्रैसर है जिसका विवाह दिनाक 24.11.2020 को विवाह हुआ था । जो कि उसकी पत्नि के रिश्तेदार परिवार शिकायतकर्ता से रंजिश रखने लगे थे । जब वह दिनाक 29.03.2021 को अपनें चाचा से 2 लाख 40 हजार रुपये लेकर अपनी मोटरसाईकिल सवार होकर मेजर वासी आसरे वाली के घर पर रुका । उसके बाद शिकायतकर्ता अपने घर के लिये अपनी उपरोक्त मोटर साईकिल पर सवार होकर चल दिया । जब आलिम करियाना स्टोर से थोडा पहले पहुचा तो मेरे गांव के मुस्ताक पुत्र रुलिया, नसीरुदीन पुत्र गफुरखान, फतेहदीन पुत्र गफुर ,शराफत अली पुत्र गफुर खान, गफुर खान पुत्र अमरदीन ,सलीम पुत्र नसिरुदीन ,असलम खान पुत्र नसीरुदीन ,आलिम पुत्र शराफत अली ,इमरान पुत्र हमीद खान , हमीद खान पुत्र मेंहदी हसन ,हब्बी उर्फ बिल्ला पुत्र मेहन्दी हसन ,गोलु पुत्र नजीर ,लियाकत पुत्र फतेहदीन ,इल्मुदीन पुत्र सुलेमान, दीन मोहमद पुत्र सुलेमान ,तक्की खान पुत्र सुलेमान ,सराफत अली पुत्र सुलेमान ,मुस्तकीम पुत्र नानक खान , लुडन पुत्र नानक खान , साबर अली पुत्र सतार ,शकील पुत्र सतार व नैब पुत्र बसीर वासीयान गांव आसरेवाली जिला पंचकुला अपने हाथो में लाठी ,डन्डो,राड से मेरा मोटर साईकिल रोककर मुझ पर हमला बोल दिया । जो शकील ने अपने हाथ में ली राड मेरी बाई बाजु ,इमरान ने अपने हाथ में लिया पाईप लोहा मेरे बाए हाथ की रिंग फिंगर पर ,फतेहदीन ने अपने हाथ में ली पाईप बाए पैर ,मुस्तकीन अपने हाथ में लिया डंडा मेरी दाई बाजु पर मारा व अन्य व्यक्तियों ने भी मेरे उपर अपने हाथ में लिये डंडो से मेरे शरीर पर कई वार किये । व मारपीट करते समय मेरी लोयर की दोनो जेबों मे रखे 2 लाख 43 हजार रुपय भी छिन लिये । जो 2 लाख 40 हजार रुपये मै अपने चाचा से व 3 हजार रुपये मेरे पास पहले से मौजुद थे । जो यह पैसे शकील ,ईमरान ने छिने है । मेरे गले में पडी चैन सोना को फतेहदीन ने छिन लिया । व मेरे हाथ में पडी अंगुठी सोना को भी छिन लिया । जो अंगुठी छिनने वाले व्यक्ति के नाम बारे ज्यादा लोग होने के कारण नही पता चला । उसके बाद मेरे परिवार वाले मुझे इलाज के लिए नागरिक हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला ले आये । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 148,149,323,506,341,379-बी भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । जो मामलें में आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 02.04.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 12:36:472021-04-03 12:48:26पुलिस फाइलें, पंचकुला – 03 अप्रैल
A lady resident of Sector 52, Chandigarh reported complainant’s son aged about 10 years has been missing from house since 02.04.2021. A case FIR No. 64, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Mukesh Guleria R/o # 2216, Block No. 13, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No CH-01BZ-2975 from parking area near his house on the night intervening 31-03/01-04-2021. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Sector 23, Chandigarh reported unknown person stole away complainant’s Maruti-800 Car No. CH-03K-3113 parked near new under construction building Sector 9-D, Chandigarh on 26-03-2021. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Anil Kumar R/o # 5333/3, MHC, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away one LED TV, one Iron, two bathroom taps, one mobile phone from his house on 02.04.2021. A case FIR No. 46, U/S 380 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Naya Gaon, Distt. Mohali, Punjab harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 20, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Sector-32, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Ludhiana, Punjab harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 21, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 46, U/S 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Ambala Cantt. Haryana who alleged that Lokesh Kumar R/o # 1360, Sector-22/B, Chandigarh (Office Address Dev Associates, SCO 73-74-75, Sector 17, Chandigarh), Vikas Kumar R/o Naya Gaon (PB), Vipin Garg R/o Sector-23, Chandigarh, Kedarnath and others cheated complainant regarding sale of Plot of 200 sq.yd. i.e. Plot No. 819, Echo City Ph-1, Distt. SAS Nagar, Mohali (PB). Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 63, U/S 420, 467, 468, 471, 474, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Gagandeep Singh R/o Village Dedhna, Tehsil Patran, Distt. Patiala (PB) who alleged that Balbir Singh R/o Vill. Neelowal, Teh. Sunam Distt. Sangrur (PB) and Gopal Singh @ Harman R/o Flat No. 314, Paradise Apartment, New Sunny Enclave, Kharar, Distt. Mohali (PB) cheated total Rs. 2 Lakh from complainant and his friend namely and Makhan Singh R/o Village Dedhna, Tehsil Patran, Distt. Patiala (PB) for providing them job at forest department. They given fake joining letters of forest guard to them at ISBT Sector 43, Chandigarh four months ago. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 12:33:272021-04-03 12:33:29Police Files, Chandigarh – 03 April
आज पंचकूला में जजपा पंचकूला द्वारा हरदिल अज़ीज़ ,लोकप्रिय युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी का जन्मदिन “जन सरोकार दिवस” के रूप में बाल सदन सेक्टर 12 -ए मे अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया ।इस मौके पर बच्चों को फल व चोकलेट वितरित की गई ।यह प्रोग्राम जजपा जिलाप्रधान शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण जिलाप्रधान भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर बालसदन के बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया तथा दुष्यन्त जी के लंबे जीवन की कामना की गई तथा यह दुआ की गई वो जिंदगी में वो और आगे बढ़े तथा प्रदेश व देश के लोगों की सेवा निरंतर करते रहे । जिला जजपा शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने सिर्फ 33 साल की उम्र में राजनीति में वो मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए बहुत से राजनैतिज्ञ ताउम्र कोशिश करके भी हासिल नही कर पाते।सिहाग ने कहा कि दुष्यन्त चौटाला ने बतौर उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार जो जनहित के कार्य राज्य में सरकार से करवाये हैं, जिसमे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियो में 75प्रतिशत आरक्षण ,पंचायती राज संस्थाओं मे महिलाओ के लिए 50 प्रतिशत सीटों का प्रवाधान करना,भारत मे बुजर्गों,विधवाओ को सबसे ज्यादा सम्मान भत्ता देने आदि ।इसलिए आज उनके जन्मदिन को “जन सरोकार दिवस “के रूप में मनाया गया है । ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने इस मौके पर सभी को बधाई दी तथा दुष्यंत चौटाला की लंबी उम्र के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेता व पार्षद सुशील गर्ग ,पार्षद राजेश निषाद ,के सी भारद्वाज, अरविंद जाखड़, संदीप राणा ,दीपक मोगीनन्द ,महेंद्र सिहाग, विशंभर पाठक ,जीतू झंडा , उपेंद्र दुबे ,रामफल यादव ,निर्मल नानकपुर,जोरा सिंह , ,रणधीर जागलान , धर्मपाल सांगवान , जसबीर बिड़लान, भीम भारद्वाज ,राजेन्द्र मेहरा ,राजेन्द्र लेहि,गुरदेव चरनिया ,जग्गी दमदमा ,मोहन ,रजत ,प्रदीप आदि कार्यकता उपस्थित थे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/686d28de-7172-4c9b-981a-2390c5dc6e5f.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 11:44:522021-04-03 12:24:31पंचकूला जिला जजपा ने बाल सदन में अनाथ बच्चों के बीच मनाया दुष्यन्त चौटाला का जन्मदिन
बीकानेर से अमृतसर ( वाया सूरतगढ़)अनूपगढ़ से हरिद्वार ( वाया सूरतगढ़) रेल चलाने,सूर्योदय नगरी से मुख्य बाजार तक फुटअंडर ब्रिज निर्माण करने, सूर्योदय नगरी की तरफ प्रतीक्षालय मय आरक्षण खिड़की, लाइटिंग व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा राजपुरा पीपरन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करने सहित मांगों को लेकर शहर की सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आज रेलवे स्टेशन के दोनों द्वारों पर धरना देकर घेराव किया।
रेल विकास संघर्ष समिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत यह किया किया गया। जिसमें पूर्व विधायक अशोक नागपाल, समिति संयोजक कृष्ण गोदारा अध्यक्ष,अमित कड़वासरा,गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल,गुरुद्वारा नानक देव जी अध्यक्ष हरनेक सिंह, नगर पालिका पार्षद जसराम टाक,लखविंदर सिंह,शंकर नायक, सत्यनारायण छिंपा,पूर्व पार्षद अजय धींगरा, शंकर नायक, पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक आहूजा,रोटरी क्लब के परमजीत सिंह बेदी, स्वर्णकार समाज के सुभाष सोनी,पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के चरणजीत सिंह टंडन,मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवचंद दैया,महावीर इंटरनेशनल के संजय बैद कुम्हार समाज समिति के अध्यक्ष भागीरथ गेदर, भारतीय प्रजापति ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष व कुम्हार समाज के बलराम, संघर्ष समिति के सह सचिव रामप्रताप खोरवाल उपाध्यक्ष नौरंग सिंह,संगठन मंत्री अमित कल्याणा,हरनेक सिंह मान,गुरुचरण सिंह कंबोज सिख,सतनाम वर्मा,समिति के कोषाध्यक्ष विमल सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
धरना घेराव के बाद संघर्ष समिति कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत को मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। आगामी कार्रवाई के लिए संघर्ष समिति जल्दी ही घोषणा करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210403-WA0090.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 11:02:522021-04-03 11:04:51रेेल विकास संघर्ष समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज स्थानीय रेल स्टेशन का घेराव धरना लगाया गया
देश के जाने माने बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैंने अपना असम का दौरा रद्द कर दिया हैमैं अब आइसोलेशन में रहूंगी।
दिल्ली/पुणे:
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 81,000 नए मामले आए हैं। राज्यों की बात करें तो सबसे खराब स्थिति में महाराष्ट्र है, जहाँ शुक्रवार (02, अप्रैल) को लगभग 47,000 नए संक्रमित मिले हैं और 202 मरीजों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र में अब पुनः लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो रही है।
महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आया है। ठाकरे ने कहा है कि यदि महाराष्ट्र में संक्रमण की ऐसी ही स्थिति बनी रही तो वे लॉकडाउन की स्थिति इनकार नहीं करेंगे। इसका मतलब हुआ कि यदि महाराष्ट्र में आने वाले कुछ दिनों में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई तो एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से संबंधित खबरों पर उद्धव ने कहा कि यदि संक्रमण की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो अगले 15-20 दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी आ जाएगी। मुंबई शहर में भी आठ हजार से अधिक नए संक्रमित मिले हैं और 20 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में कल (3 अप्रैल) से मिनी लॉकडाउन प्रारंभ हो रहा है। अगले सात दिनों तक पुणे में रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, मॉल और धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। साथ ही अगले सात दिनों के लिए पुणे में शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। पिछले दो दिनों से पुणे में लगभग 8000 नए मरीज सामने आए हैं।
इस बीच कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। प्रियंका ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें अपना असम का चुनावी दौरा रद्द करना पड़ा। हालाँकि प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव आई है किन्तु उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Robert-Vadra-ED-office-6-Feb-696x392.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 05:04:072021-04-03 05:05:15रॉबर्ट वाड्रा कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र आघाडी सरकार द्वारा लॉक डाउन की कवायद तेज़
03 अप्रैल, 2021: गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। समय को व्यर्थ गँवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं। अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। आज आपका कोई सहकर्मी आपको सलाह दे सकता है, हालांकि आपको यह सलाह पसंद नहीं आएगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
03 अप्रैल, 2021: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल, 2021: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज आप किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से मिल सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 02:56:422021-04-03 03:30:41राशिफल, 03 अप्रैल
आज 3 अप्रैल, शनिवार को षष्ठी तिथि 10:52:00 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि है।षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य देव हैं। शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं। आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें। इस तिथि में तैलीय चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए और यह तिथि यात्रा, पितृ कर्म, मंगल कार्य आदि के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1943,
मासः चैत्र,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः सप्तमी रात्रि 04.13 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः मूल रात्रि 02.39 तक है,
योगः वरीयान रात्रिः 08.58 तक, करणः विष्टि,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.13,
सूर्यास्तः 06.36 बजे।
नोटः शीतला सप्तमी व्रत
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-03 02:28:582021-04-03 02:31:06पंचांग 03 अप्रैल 2021
पचंकूला पुलिस नें तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड हेतु फरार अपराधियो की पकडनें हेतु मुहिम चलाई हुई है । जिस मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को तीन साल से फराऱ उदघोषित अपराधी को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला नें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुभाष पुत्र जीत सिह वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में अदालत के आदेशो की उल्लघना करनें पर माननीय अदालत डा0 सविता कुमारी , ज्युडिशिल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पचंकूला के द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर मामला दर्ज करनें हेतु प्राप्त किये गये थें जो आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । । जिस मामलें की आगामी तफतीश जाँच करते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके करके कार्यवाही की गई ।
फर्जी आई.डी बनाकर जमानत लेनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरकपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कल दिनाक 01.04.2021 को झुठी आई.डी. बनाकर कोर्ट में जमानत लेनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र जगदीश वासी सैक्टर 02 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक सी.बी.आई. कोर्ट से पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में कि कर्मबीर सिह पुत्र महाबीर सिह वासी रोहतक की झुठी आई.डी. कोर्ट में लोगो की जमानत ली है । जो इस सम्बन्ध में कर्मबीर सिह को इस सम्बन्ध में कई बार सम्मन आ चुके है मुझे नही पता वह आदमी कौन है जिसने मेरी झुठी आई डी बना कर कोर्ट में बार बार जमानत ले रहा है । जनाब कुछ दिन पहले मुझे एक सम्मन आया ए.सी.जे.एम. कोर्ट रोहतक से मिला । जिसमे लिखा हुआ है कि मैने किसी की जमानत ली हुई है । और उसे कोर्ट मे पेश करु । जनाब उस समय मैने कोर्ट मे एप्लीकेशन लगाई कि वह व्यक्ति मै नही हुं जिसने जमानत ली हुई है ली गई जमानत मे जो आधार कार्ड दिया गया है उस आधार कार्ड का न0 और मेरे आधार कार्ड का न0 एक जैसा है । परन्तु उसमे ने तो मेरी फोटो मिलती है । मेरे आधार कार्ड कि सारी डिटेल एक जैसी है लेकिन उसमें मेरे फोटो को बदल दिया गया है । अतः जनाब मुझे एक सम्मन और मिला जो कि 18/09/2019 को सी.बी.आई कोर्ट पंचकूला से आया है जो इस सम्बन्ध में अभियोग सख्या 118 दिनाक 27.02.2016 पुलिस स्टेशन रोहतक मैने प्रदीप पुत्र जगदीश वासी खेडी साध रोहतक की जमानत ली है । जिसकी जमानत राशि एक लाख रुपये है जनाब मुझे नही पता प्रदीप कौन है और ना ही मैने कभी इस आदमी की जमानत ली है । गांव टिढाणा तहसील गोहाना जिला सोनीपत मे मेरे नाम पर कोई जमीन नही है । जो फर्जी आई.डी के आधार पर जमानत के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 419,420,468,471 भा0द0स0 के तहत वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्य की गई ।
कमिश्नरेट पचंकूला – 02 अप्रैल 2021
मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघनां करनें के मामलें में कैफे मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला में कोरोना महामारी के सक्रमण की रोकथाम हेतु मैजिस्ट्रेट के द्वारा देर रात्रि पर होटल,ढाबो, कैफो में खाना परोसनें पर पाबन्दी लगाई हुई है । जिसको देखते हुए कल दिनाक 01.04.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघना करनें पर कैफे को 11.30 पी.एम के बाद भी खोलकर कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना कर जा रही थी जिस मामलें में कै मालिक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुकुल घई पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी सैक्टर 07 अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 01.04.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए जोन बुर्ज कोटिया रोड के पास मौजुद थी तभी पुलिस पार्टी को मुखबर खास ने मिलकर सुचना दी कि गुस्से बप्स रेस्टोरैंट अब भी खुला हुआ है और ग्राहको को खाना परोसा जा रहा है । जिस सुचना पर पुलिस कर्मचारियों की टीम के साथ समय करीब 3.30 ए.एम पर रेस्टोरैंट पर पहुँचा । जो गुस्से बप्स रेस्टोरैंट पर काफी गाडिया खडी थी व काफी लोग रेस्टोरैंट मे बैठे हुये थे जिनको थाना परोसा जा रहा था जो रिस्पैशन पर खडे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम मुकूल घई पुत्र सुरेन्द्र सिहं वासी सैक्टर 07 अम्बाला सिटी बतलाया । जो मुकूल घई ने बतलाया की यह जगह मैने शमशेर सिंह वत्स वासी अमरावती से लीज पर ली हुई है जो मुकुल घई ने अपने रेस्टोरैंट को समय 3.30 AM तक खोल कर जिला न्यायाधीश के आदेशों की अवहेलना करके अपराध जेर धारा 188, 269, 270 IPC का अपराध किया है उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188, 269, 270, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-02 17:27:132021-04-02 17:32:53पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 अप्रैल
राजकीय जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य निताशा राकेश सिहाग अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पोहड़का में पहुंची। यहां उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं जानी और उचित प्लेटफार्म पर बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिया। साथ ही निताशा ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लागू है। इस योजना के तहत 1.80 लाख और 5 एकड़ जमीन वाले परिवार इस योजना के पात्र होंगे। एक साल में तीन किश्तों में इन पात्र परिवारों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की अनूठी पहल की गई है। अब लोग लाल डोरे के अंदर की सम्पत्तियों की भी खरीद फरोख्त कर सकेंगे।
सिहाग ने कहा कि हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को अपने घरों में सोलर होम सिस्टम लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीणों को कम खर्च में बिजली उपलब्ध होगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से लड़कियों के कल्याण हेतु आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरूआत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।
इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति व गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर तथा सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21 हजार रुपए की राशि दी जाती है। मौके पर राजेंद्र डूडी, कृष्ण डूडी, बलवंत डूडी, भूप सिंह डूडी, गोपी राम डूडी, ओम प्रकाश डूडी, अजयपाल डूडी, संदीप डूडी, लाल चन्द डूडी, दलबीर जाखड़, कृष्ण जाखड़, प्रदीप सहारण आदि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-2-apr-photo-03.jpg780982Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-02 13:47:502021-04-02 13:48:11पोहड़का में निताशा सिहाग ने किया जनसंपर्क- ग्रामीणों से जाने समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.