एक दुखद घटना में पीजीआई चंडीगढ़ की चौथी मंजिल से कोरोना से पीड़ित एक मरीज ने छ्लांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचकूला के सेक्टर 17 निवासी 42 वर्षीय विनोद रोहिला के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कोरोना की वजह से विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।वीरवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की पीजीआई के एमएस ऑफिस के पास से एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है। सूचना पर फौरन उसे पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का नाम विनोद है, और उसका पिछले कुछ दिनों से पीजीआई में कोविड-19 का इलाज चल रहा था। वीरवार दोपहर को बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस अब मृतक विनोद के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/banner-china-flag-spread-coronavirus-ncov-virus-strain-chinese-flag-yellow-coronavirus-shapes-banner-171322945-1.jpg533800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-29 09:09:002021-04-29 09:15:23पीजीआई कीचौथी मंजिल से कोरोना से पीड़ित एक मरीज ने छ्लांग लगा दी
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम की खबर पर कैप्टन अमरिंदर की मोहर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”पंजाब में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है। सिद्धू के अगले राजनीतिक ठिकाने के बारे में कयासबाजी तेज हो गई है। उनके आम आदमी पार्टी से तार फिर जुड़ने की संभावनाओं की चर्चााएं फिर हो रही है और इसे बल मिला है पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के बयान से मिला है। मान ने कहा कि सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्वागत करेंगे। इसके साथ ही पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सिद्धू लगातार सवाल कर रहे हैं। ये उनके नए सियासी कदम के संकेत दे रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर बोले “हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा”।
भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे।
नरेश शर्मा भारद्वाज, राजनैतिक डेस्क – जालंधर/चंडीगढ़
पंजाब के फायर ब्रांड नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ‘कर्मभूमि’ को छोड़कर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में सियासी बैटिंग करने की तैयारी में है। शाही शहर पटियाला की सियासत में अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके परिवार का दबदबा रहा है, वहां से अब सिद्धू ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे पटियाला सिद्धू का भी गृहनगर है लेकिन 2004 में यह शहर छोड़ गुरु नगरी अमृतसर को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया था।
आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिये रेड कारपेट बिछा दिया है और उनकी दिल्ली में केजरीवाल से बात फाइनल हो चुकी है। यह ब्रेकिंग स्टोरी डिजिटल पोस्ट ने 8 मार्च को लिखी थी और अब 50 दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद आगे आकर उस स्टोरी पर मोहर लगाते हुए कहा है कि हां सिद्धू आप में जा रहे हैं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपने ही पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने अब सिद्धू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं।कैप्टन का कहना है कि सिद्धू उनकी लीडरशिप को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि सिद्धू तीन-चार बार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल से गुप्त रूप से बैठक कर चुके हैं. वह मेरे खिलाफ पटियाला से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : –‘राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘ 8 मार्च को खबर की ब्रेक के बाद उत्ताखंड से हरीश रावत विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे और सिद्दू को मनाने का प्रयास किया था। इसके बाद एक बैठक फिर से कैप्टन व सिद्धू के बीच हुई लेकिन सिद्धू के लिए आप रेड कारपेट बिछा चुकी है और अब सिद्धू किसी भी समय आप का दामन थाम सकते हैं।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में काफी दिनों से उपेक्षित हैं। पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने उनको फिर से पार्टी में सक्रिय करने और उनको मुख्यधारा लाने की कोशिश की, लेकिन यह सिरे चढ़ता नहीं दिखा। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दो बार की मुलाकात के बावजूद उनकी राज्य कैबिनेट में वापसी नहीं हुुई। सिद्धू कांग्रेस की राज्य प्रधानगी भी चाहते थे, लेकिन इसकी उम्मीद न के बराबर दिख रही है। ऐेसे में उनके सियासी करियर को लेकर कयासबाजी होने लगी।
इस बीच सिद्धू के तेवर फिर तीखे होते दिखाई दिए। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ ही सिद्धू ने पंजाब की अपनी पार्टी की सरकार पर भी सवाल खड़े किए। इसके बाद उनके अगले सियासी पड़ाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। यह उनके मंगलवार को अचानक बुर्ज जवाहर सिंह के दौरे और बेअदबी मामले को उठाने के खास मायने लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच, मंगलवार को पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान के सिद्धू का आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के बयान से चर्चाओं ने जाेर पकड़ लिया है। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी नवजाेत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी का झाड़ू थामने की चर्चाएं चली थीं और इसे लगभग तय माना जा रहा था। माना जाता है कि सीएम पद की उम्मीदवारी काे लेकर गतिरोध पैदा हाे गया था और सिद्धू ने कांग्रेस में एंट्री ले ली थी। अब 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले फिर नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। लेकिन, फिर बड़ा सवाल है कि क्या आप उनको विधानसभा चुनाव में अपना सीएम चेहरा बनाएगी।
रूपनगर में भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्ध आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनको सीएम चेहरा के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सीएम का चेहरा चुनाव से पहले और पंजाब से ही देगी। मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहाड़ी राजा बताते हुए कहा कि वह तो मैदानी इलाके में आते ही नहीं हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/siddhu-quit-politics.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-29 08:57:542021-04-29 08:58:21“हां, सिद्धू आम आदमी पार्टी में जा रहा है और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा” : कैप्टन अमरिंदर
29 अप्रैल, 2021: लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
29 अप्रैल, 2021: भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
29 अप्रैल, 2021: रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-29 02:14:412021-04-29 02:15:14राशिफल, 29 अप्रैल
पंचांग 29 अप्रैल 2021 आज 29 अप्रैल है. आज गुरुवार भी है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. विष्णु जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सभी कार्य सफल होते हैं.पंचांग या पंचागम् हिन्दू कैलेंडर है जो भारतीय वैदिक ज्योतिष में दर्शाया गया है। पंचांग मुख्य रूप से 5 अवयवों का गठन होता है, अर्थात् तिथि, वार, नक्षत्र, योग एवं करण। पंचांग मुख्य रूप से सूर्य और चन्द्रमा की गति को दर्शाता है। हिन्दू धर्म में हिन्दी पंचांग के परामर्श के बिना शुभ कार्य जैसे शादी, नागरिक सम्बन्ध, महत्वपूर्ण कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, परीक्षा, साक्षात्कार, नया व्यवसाय या अन्य किसी तरह के शुभ कार्य नहीं किये जाते ।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः वैशाख,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः तृतीया रात्रि 10.10 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः अुनराधा दोपहर 02.29 तक हैं,
योगः वरीयान प्रातः 11.48 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक
सूर्योदयः 05.46,
सूर्यास्तः 06.51 बजे।
नोटः आज गण्डमूल दोपहर 02.29 से शुरूआत है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Untitled.jpg260598Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-29 01:46:072021-04-29 01:46:55पंचांग 29 अप्रैल 2021
डी.सी.पी. पचंकूला नें कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 28 अप्रैल 2021
आज डी.सी.पी. पचंकूला नें आज कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गयें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशे दिए गयें ।
आज डी.सी.पी. पचंकूला नें आज कोविड-19 के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करनें बारे मार्किट सैक्टर 5/सैक्टर 09/ सैक्टर 10/ सैक्टर 12/ सैक्टर 25 अथवा सैक्टर 26 पचंकूला का दौरा करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गयें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशे दिए गयें ।
पुलिस उपायुक्त पचंकला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये नियमों की पुर्णता से पालना करनें हेतु पचंकूला शहर सैक्टर बाजारो में दौरा करते हुए दिशा –निर्देश दिए गयें ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आज सैक्टर 05 की मार्किट व सैक्टर 09 पचंकूला की मार्किट, सैक्टर 12 मार्किट का राऊण्ड लगाते हुए सैक्टर 25 पचंकूला की मार्किट में पहुँचे तथा सैक्टर 26 पचंकूला की मार्किट का दौरा किया गया । जो दुकानदारों को कोविड-19 के नियमों की पालना करनें के लिए सख्त निर्देश भी दिए गयें । तथा शाप के आगे सोशल डिस्टैसिंग की पालना हेतु स्थान मार्किग करनें बारे कहा गया । इस दौरान मास्क ना पहनें वालों के खिलाफ चालान किए गये इसके साथ साथ चैकिग के दौरान ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें मोटरसाईकिल सवारो के बिना हैल्मेट के चालान किए गयें तथा इसके साथ डी.सी.पी. पचंकूला की टीम नें फ्री मास्क वितरित किए गयें । कहा कि मास्क पहनकर अपनें आपका व अपनें परिवार के सुरक्षित रखें । इसके साथ ही डी.सी.पी. पचंकूला ने एरिया इन्चार्जो को सख्त निर्देश दिए गये कि कोरोना महामारी के नियमों की पालन पुर्णता से करवाई जाये । तथा लापरवाही करनें वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । इस दौरान कुछ मार्किट में कोविड-19 के नियमो पुर्णता से पालनें करते हुए पाई गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 28 अप्रैल 2021
धारा 144 का सख्ती से पालन कराने बारे अनाऊसमैन्ट व निर्देश । पुलिस उपायुक्त पचंकूला
पचंकूला पुलिस कोविड-19 के बढते सक्रमण को देखते हुए जिला पचंकूला में धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत जिला पचंकूला में 4 से अधिक व्यक्तियो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर पाबन्दी लगाई हुई है जो पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें व राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रह है जिसके तहत पचंकूला पुलिस के सभी थाना प्रबंधको नें अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में धारा 144 लगनें बारे प्रचार किया जा रहा है इसके साथ ही कहा कि अगर कोई धारा 144 द0प्र0स0 की उल्लंघना करता पाया गये तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) व मोहम्मद इमरान रजा, आईएएस, व अन्य अधिकारियो के द्वारा माईक्रो कन्टैनमैन्ट का दौरा सैक्टर 15 पचंकूला तथा सैक्टर 21 पचंकूला का दौरा किया गया । इस दौरान निर्देश दिये गये कि माईक्रो कन्टेनमैन्ट जोन क्षेत्र में कोविड 19- के बढते सक्रमण पर नियत्रंता के लिए क्षेत्र आनें जानें पर पाबन्दी लगा दी गई है । इसके अलावा इसके आसपास के क्षेत्र में भी कोविड-19 के नियमों की पालना हेतु सोशल डिस्टैंसिग व मास्क पहननें के लिए भी जागरुक किया जा रहा है । तथा कोविड-19 के नियमों उल्ळंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए गये है अगर काई शरारती तत्व किसी प्रकार की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
कोविड -19 के बढते सक्रमण के दौरान जो लोग इस की पालना नही कर रहे है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अलग अलग एरिया क्षेत्र में धारा 144 के सम्बन्ध अनाऊसमैन्ट किया जा रहा है कि चार से अधिक व्यक्तियो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर पाबन्धी लगाते हुए धारा 144 की पालना के साथ- साथ ही मास्क पहनना व सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें । ताकि इस बढते सक्रमण पर नियत्रण किया जा सकें ।
जो पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के दिशा –निर्देशो पर सभी एऱिया इन्चार्ज व थाना प्रबधको के द्वारा अपनें अपनें क्षेत्र में लगी धारा 144 के सम्बन्ध में अनाऊसमैन्ट की जा रही है कि चार से अधिक व्यकित एक जगह पर एकत्रित ना हो व मास्क व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा एरिया में जाकर चैकिंग की जा रही है । जिस पर कहा कि अगर कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार की कोई उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ ही कहा कि अनाश्यक घर से बाहर ना निकलें व हाथो के सैन्टाईज करके रखे व मास्क व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें ।
इसके साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन में खुली बाजारो में खुली दुकानें को भी निर्देश भी दिए जा रहे है कि दुकानें के आगे सोशल डिस्टैंसिग की पालना हेतु मार्किग करवाई जा रही है व इसके साथ मास्क का प्रयोग हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 14:31:032021-04-28 14:40:46पुलिस फाइलें, पंचकुला – 28 april
– धारा 144 की गंभीरता से पालना का किया जा रहा है आह्वïान सतीश बंसल सिरसा, 28 अप्रैल। उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ये प्रचार वाहन जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ऑडियो संदेश व मुनियादी के माध्यम से आमजन को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना का आह्वïान किया जा रहा हैं। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक संस्थानों के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुनियादी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा आमजन से आह्वïान किया जा रहा है कि वे जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 144 की गंभीरता से पालना करें तथा एक स्थान पर चार या चार से अधिक व्यक्ति इक_ïा न हो। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेशों के तहत पुलिस व सरकारी कर्मचारियों, मेडिकल उद्योग से जुड़े कर्मी, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला के सभी क्लब, जिम व स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है, इसलिए इनके संचालक व आमजन जारी हिदायतों की पालना करें। प्रचार वाहनों द्वारा लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस आदि उपायों के लिए जागरूक किया जा रहा है। आमजन को जिला में लगे नाइट कफ्र्यू की पालना करवाने के लिए भी विभाग की ओर से जानकारी दी जा रही है कि वे नाइट कफ्र्यू की पालना करें और रात्रि 10 बजे के बाद आवागमन न करें। इसके साथ-साथ लोगों को स्थानिय नागरिक अस्पताल में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान व कोविड-19 से बचाव नियमों के मुख्यालय से प्राप्त पोस्टरों को अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, लघु सचिवालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने व संक्रमण बचाव के नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि वे कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व नियमों की पालना दृढता से करें। भीड़-भाड़ से बचें व आवश्यक हो तब ही घर से निकलें आदि हिदायतों के लिए विभाग आमजन को सजग व जागरूक कर रहा है। इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-28-apr-photo-04.jpeg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 14:22:412021-04-28 14:22:55वाहनों के माध्यम से जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना से बचाव व हिदायतों की पालना का किया जा रहा है प्रचार
सांसद सुनीता दुग्गल ने कोरोना से बचाव संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी दस लाख रुपये की राशि -कोरोना से लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए उठायें हर संभव कदम : सांसद सुनीता दुग्गल -सिरसा में कोरोना की लड़ाई में जिस चीज की जरूरत वह करवाई जाएगी उपलब्ध :सांसद
सतीश बंसल सिरसा, 28 अप्रैल:
कोरोना संक्रमितों के उपचार एवं कोरोना से बचाव के उद्देश्य से आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल ने 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस राशि से ऑक्सिजन तथा अन्य संसाधन और दवाई इत्यादि की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सासंद सुनीता दुग्गल बुधवार को लघुसचिवालय स्थित कोरोना वायरस की रोकथाम तथा कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर आयोजित बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रही थी। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन आदि उपस्थित रहे। सांसद ने सबसे पहले उपायुक्त व सीएमओ से सिरसा में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सिरसा में संसाधनों की कमी के चलते किसी भी कोरोना संक्रमित को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कोरोना से लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठायें। हमें हर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करनी है, जिसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना पीडि़त व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाए। जिस भी चीज की जरूरत हो तो, उस बारे अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता लाएं और उन्हें इस बात के लिए विश्वास दिलाएं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि 98 प्रतिशत तक कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं, ऐसेे में आमजन को कोरोना बचाव उपायों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें ठीक होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं में ऑक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि सड़क, जल या वायु सभी मार्गों से ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति होनी चाहिए, ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि ऑक्सिजन का आवंटन व्यवस्थित तरीके से आवश्यकतानुसार हो। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता के साथ काम करने का है। कोरोना रूपी महामारी को हराने के लिए संयुक्त रूप से हर संभव प्रयास किये जायें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य की हर संभावित स्थिति के दृष्टिगत अभी से पूरी तैयारी की जाए। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बचाव नियमों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। निजी व सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि कोरोन संक्रमण के संभावित फैलाव को ध्यान में रखते हुए 500 अतिरिक्त बैडों की व्यवस्था कर ली गई है। जिला में धारा 144 लागू है और सख्ती से इसकी अनुपालना करवाई जा रही है। अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को मैक्रो कंटनमेंट जोन बनाते हुए वहां पर बैरिगेटिंग की गई है। शहर में प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं गांव में ग्राम सचिव, पटवारी व कानूनगों द्वारा धार्मिक संस्थानों के माध्यम से मुनादी करवाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव बारे जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शहर व गांव में धारा 144, नाइट कफ्र्यू, वैक्सीनेशन सहित कोविड-19 नियमों की पालना बारे जागरूक कर रहा है। उपायुक्त ने सांसद को भरोसा दिलाया कि सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-28-apr-photo-03a-scaled.jpg10472560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 14:17:082021-04-28 14:19:20सांसद सुनीता दुग्गल ने कोरोना से बचाव संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी दस लाख रुपये की राशि
आयुर्वेदिक औषधियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार -कोरोना से बचाव में आयुष विभाग बन रहा रक्षा कवच,
सतीश बंसल सिरसा, 28 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण से बचाव व संक्रमण फैलाव को रोकने में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए और अधिक सतर्कता व सावधानी बरते और खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए विभिन्न विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग भी कंटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधियों का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव में रक्षा कवच की भूमिका निभा रहा है।
कंटेनमेंट जोन में 55 हजार व्यक्तियों को हो चुका आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिला में बनाए गए सभी कंटेनमेंट जोन में 55 हजार व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा चुका है तथा कंटेनमेंट जोन में औषधि वितरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है। आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है तथा संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए आमजन आयुष विभाग की सलाह अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन अवश्य करें। आयुष विभाग की ओर से औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कोरोना से बचाव संबंध में उपायों व सावधानियों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथों को धोते रहें, स्वयं भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
कोरोना से बचाव के लिए ये अपनाएं औषधीय उपाय :
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने बताया कि औषधियों के सेवन से शरीर में संक्रमण जनित रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ सकती है, जिन से रोगों से बचने की संभावना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि लोग कोष्ण जल का सेवन करें। एक कप पानी में 5 एमएम अदरक का रस मिला कर गरारे करें। एक कप दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिला कर दिन में 1-2 बार सेवन करें। घर में उपलब्ध किसी भी तेल की 2-2 बूंद नाक में डालें। धनिया, जीरा, सौंफ लहसुन इत्यादि का सेवन करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-28-apr-photo-02.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 13:59:002021-04-28 13:59:44आयुर्वेदिक औषधियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
भाजपा राज में हो रही किसान-मजदूरों की बेकद्री: डॉ. अशोक तंवर
चौपटा में किसानों और आढ़तियों से मुखातिब हुए पूर्व सांसद तंवर
सतीश बंसल सिरसा, 28 अप्रैल:
अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा शासन में आज किसानों और मजदूरों की बेकद्री हो रही है। किसानों को मंडियों में सुविधाएं नहीं मिल रही और बारदाना भी पुराना दिया जा रहा है।
डॉ. तंवर बुधवार को नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में विकास ट्रेडिंग कंपनी पर किसानों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकारी दफ्तरों में किसानों की लूट हो रही है वहीं कोरोना काल में लाखों की संख्या में धरनों पर बैठे किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही। सौ से अधिक किसान मोर्चे पर शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। किसानों की मांगों के आगे सरकार की हठधर्मी हैरान करती है। किसान तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक एक बार भी इस मुद्दे को लेकर बयान नहीं दिया। इतना ही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री भी बेतुकी बातें करके किसानों का आक्रोश बढ़ा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि किसानों की जायज मांगें मानकर उनके साथ न्याय करे क्योंकि किसानों के कर्ज माफ करने और उनकी आय दुगुनी करने के वादे पर भाजपा सत्ता में आई थी।
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकारी खजाना खाली करने, विभिन्न सरकारी एजेंसियों को ठेकों पर देने और आरबीआई से लाखों करोड़ रुपया निकलवाने के बावजूद सरकार ने इतनी महंगाई कर दी है कि चीजों के दामों में आग लगी हुई है। डीजल पेट्रोल के दामों में भयंकर वृद्धि के कारण किसानों को भी बुरी तरह से प्रभावित होना पड़ा है लेकिन उन्हें फसलों के उचित भाव नहीं मिल रहे। मिट्टी के साथ मिट्टी होकर देश के लिए अन्न उत्पादन करने वाले किसानों की इतनी बेकद्री अतीत में कभी नहीं हुई। किसानों के साथ साथ खेत मजदूरों का और भी बुरा हाल है। आज महंगाई के दौर में उनके लिए अपनी रसोई चलाना भी मुश्किल हुआ पड़ा है।
अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सत्तासीन होने के बाद से अब तक हर वर्ग बुरी तरह से हताश और निराश है। विकास कार्यों के नाम पर कुछ नहीं हो रहा बल्कि देश को हिंदू मुसलमान के नाम पर लड़वाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच बंसीलाल जमाल, बलिंद्र सिंह सहारण पूर्व सरपंच, विकास पूनिया, अमित सोनी, खुशीराम मील, राजू बजाज, पंकज चौहान, आदिकर्ता तंवर, अशोक सहारण, बजरंग शर्मा, बलबीर सुथार, पवन कासनिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-28-apr-photo-01.jpg4771032Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 13:50:302021-04-28 13:54:21भाजपा राज में हो रही किसान-मजदूरों की बेकद्री: डॉ. अशोक तंवर
कोरोना की मार झेल रही नयी दिल्ली अपने ही मुख्यमंत्री की चालों का शिकार होती जान पड़ती रही है। इनके अपने नेता जो अब इन्हे छोड़ चुके हैं उनकी मानें तो अरविंद केजरीवाल ए अराजक, निरंकुश और आट्म्मुग्ध व्यक्ति हैं। कमोबेश यही हाल इनके मंत्रिमंडल का भी है। इनके मंत्री तो अपनी पत्नी से पाशविक ढंग से पेश आने पर, फर्जी डिग्री के मामले में जेल यात्रा कर चुके हैं। कुछ तो दूसरे राजी में भी जेल जा चुके हैं। धारना – प्रदर्शन प्रेमी दिल्ली के मुख्यमंत्री पीआर अरबों रुपयों के गैरजिम्मेदाराना इस्तेमाल के आरोप भी लग चुके हैं। हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय की फटकारों के बाद न्यायधीशों को खुश करने के लिए 5 सितारा होटल में उनके स्वास्थ्य लाभ के प्रबंध कर न्यायालय द्वारा पुन: प्रताड़ित हुए। यहाँ तक की न्यायालय ने यहाँ तक कह दिया की यदि आपसे इस घड़ी में दिल्ली नहीं संभालती तो क्यों न केंद्र को दिल्ली सौंप दी जाय? कल मध्य रात्रि दिल्ली की चाभी एलजी को सोंप दी गयी। अभ केजरीवाल और उनका मंत्री मण्डल एक प्रशासनिक ज़िम्मेदारी के आलावा कुछ भी नहीं।
सारिका तिवारी, चंडीगढ़/नयी दिल्ली:
कोरोना संक्रमण से बेहाल दिल्ली में केंद्र सरकार ने ‘Government of National Capital Territory of Delhi(Amendment) Act 2021’ नोटिफाई कर दिया। यह 27 अप्रैल 2021 की आधी रात से प्रभावी हो गया है। इसमें दिल्ली के उप राज्यपाल के अधिकारों को परिभाषित किया गया है। अब इस केंद्र शासित प्रदेश में सरकार का मतलब ‘उप राज्यपाल’ होगा। ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राजक्षेत्र अधिनियम शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021’ के लागू होने के बाद हर फैसले पर LG का विचार लेना होगा।
दिल्ली सरकार अथवा कैबिनेट द्वारा कोई भी फैसला लिया जाता है तो उससे पहले उसे LG के साथ सलाह-मशविरा करना होगा। ये नोटिफिकेशन ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली में प्रदेश और केंद्र की सरकार अदालत से लेकर ग्राउंड जीरो तक एक-दूसरे के सामने खड़ी है। केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके कारण कई मरीजों की जान गई।
इस अधिनियम में ‘GNCT ऑफ दिल्ली एक्ट, 1991’ को फिर से परिभाषित किया गया है, जिसके हिसाब से चुनी हुई सरकार और LG की शक्तियों को फिर से परिभाषित किया गया है। अब दिल्ली की विधानसभा या इसकी समितियाँ दिल्ली की NCT की रोजमर्रा के मुद्दों पर फैसला नहीं ले पाएगी और साथ ही प्रशासनिक मामलों में जाँच का आदेश नहीं दे पाएगी। विपक्षी दलों ने इस बिल का जम कर विरोध किया था।
हालाँकि, केंद्र सरकार का कहना है कि यह कोई संशोधन नहीं है बल्कि पहले से ही बने-बनाए अधिनियम को और स्पष्ट किया गया है। इससे न तो चुनी हुई सरकार का कोई अधिकार छीना गया है और न ही उप-राज्यपाल को विशेषाधिकार दिए गए हैं। केंद्र के अनुसार, बजट, बिल इत्यादि दिल्ली सरकार के ही अधीन हैं, लेकिन डे-टू-डे प्रशासन पर निर्णय वो नहीं लेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की कमिटी आपराधिक मामलों को देखने लगी तो फिर एग्जीक्यूटिव पुलिस क्या करेगी?
सेक्शन 24 में लिखा है कि विधानसभा द्वारा पास किए गए कानून उप-राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए जाएँगे। साथ ही प्रशासनिक जाँच बिठाने जैसे अधिकारों में कटौती की गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस पहले से ही वहाँ की सरकार के अधीन न होकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है, ऐसे में चीजों को लिखित में और स्पष्ट किया गया है। सरकार के फैसलों के लिए उप-राज्यपाल का मत लिए जाने की बात भी कही गई है।
बता दें कि नई दिल्ली देश की राजधानी है, ऐसे में वहाँ हर घटना का सम्बन्ध देश की सुरक्षा से जुड़ता है। लिहाजा, दोनों सरकारों के अधिकारों की स्पष्ट व्याख्या ज़रूरी है। ‘नेशनल कैपिटल टेरिटरी एक्ट’ में संशोधन कर उसमें सिर्फ एक चीज जोड़ी गई है, कुछ भी हटाया नहीं गया है। 1991 एक्ट में बस इतना जोड़ा गया है कि दिल्ली में सरकार का तात्पर्य उप राज्यपाल से होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/image_1200x675_6088f9e00c99a.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-28 13:13:162021-04-28 17:30:13सिक्का बादल गया ; एलजी होंगे दिल्ली के बॉस
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.